बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने भी निकाला ट्रैक्टर मार्च - किसान विरोधी कानून

राजस्थानी पटना में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने भी ट्रैक्टर मार्च निकाला और किसानों का समर्थन किया. मार्च में सैकड़ों की संख्या में लोग ट्रैक्टर लेकर शामिल हुए.

कम्यूनिस्ट पार्टी का ट्रैक्टर मार्च
कम्यूनिस्ट पार्टी का ट्रैक्टर मार्च

By

Published : Jan 26, 2021, 7:48 PM IST

पटना: अखिल भारतीय किसान संघ और समन्वय समिति ने गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर मार्च का कॉल किया था. देश के विभिन्न राज्यों में किसान संगठन एवं राजनीतिक दलों ने ट्रैक्टर मार्च का समर्थन किया और ट्रैक्टर मार्च निकाला. राजस्थानी पटना में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने भी ट्रैक्टर मार्च निकाला और किसानों का समर्थन किया.

कम्यूनिस्ट पार्टी का ट्रैक्टर मार्च

अनीसाबाद गोलंबर तक ट्रैक्टर मार्च
पटना के जानीपुर से अनिसाबाद गोलंबर तक भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और किसान नेताओं ने काफी संख्या में ट्रैक्टर मार्च निकाला. ट्रैक्टर मार्च में शामिल किसान नेता ने कहा कि कृषि विरोधी काले कानून के खिलाफ आज ट्रैक्टर मार्च निकाला गया है. बिहार के हर जिले में यह ट्रैक्टर मार्च निकला है. प्रशासन ने हमें जहां तक अनुमति दी है, वहीं तक हम शांतिपूर्ण तरीके से ट्रैक्टर मार्च निकाल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- 59 साल बाद दरभंगा के ऐतिहासिक राज किला पर राज परिवार ने फहराया तिरंगा

पूरे देश में निकला मार्च
पूरे देश में ट्रैक्टर मार्च निकला है. ट्रैक्टर मार्च के जरिए हम सरकार से मांग करते हैं कि सरकार अविलंब किसानों से वार्ता कर तीनों कृषि काले कानून को रद्द करें. बिजली बिल अधिनियम 2020 को वापस लें. क्योंकि अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो यह आंदोलन जारी रहेगा. आगे तेज होता रहेगा. सैकड़ों की संख्या में आज पटना की सड़कों पर किसान ट्रैक्टर लेकर निकले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details