पटना:मकर संक्रांति के मौके पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर दही-चूड़ा भोज आयोजित किया गया. जिसमें सरकार के मंत्री, एनडीए के नेता, विधायक समेत हजारों आम लोग पहुंचे. इस भोज में जदयू के कई जिलों से कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान आमलोगों में काफी खुशी और उत्साह देखने को मिला.
वशिष्ठ नारायण के आवास पर आयोजित भोज में जदयू युवा प्रकोष्ठ की अहम भागीदारी देखने को मिली. इस भोज में तिब्बत शरणार्थी संघ से लेकर अल्पसंख्यक समाज के लोग भी शामिल हुए. इस मौके पर सभी ने दही-चूड़ा, आलू की सब्जी, गुड़ और चीनी के तिलकुट का स्वाद चखा. महिलाओं के लिए अलग से प्रबंध किया गया था.
भोज का लुत्फ उठाते सीएम सहित अन्य नेता सीएम नीतीश भी हुए शामिल
दही-चूड़ा के भोज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह, सांसद ललन सिंह, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने वशिष्ठ नारायण सिंह के साथ मिलकर भोज का आनंद भी लिया.
ये भी पढ़ें: लालू आवास पर सन्नाटा : 'साहेब जेल में हैं, पर्व कैसे मनाएंगे, दही-चूड़ा कैसे खाएंगे?'
कार्यकर्ता बोले- हर साल रहता है इंतजार
भोज में शामिल होने आए अन्य जिलों के जदयू कार्यकर्ताओं ने कहा कि उन्हें वशिष्ठ नारायण सिंह की ओर से मिलने वाले भोज का हर साल इंतजार रहता है. उन्होंने बताया कि खाना काफी स्वादिष्ट है. इंतजाम भी बढ़िया किया गया है, वे हर साल यहां आते हैं.