बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रमंडलीय आयुक्त ने की डीएम, CS और लैब प्रतिनिधियों के साथ बैठक, समय से जांच संबंधी डाटा अपलोड करने के निर्देश

कोरोना जांच को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सतर्क है. पटना के प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने कोरोना संक्रमण के खतरे से बचाव एवं रोकथाम के लिए डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह, सिविल सर्जन और एडीएम सामान्य सहित प्राइवेट लैब के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस बैठक में कई दिशा-निर्देश दिए गए.

commissar conduct meeting regarding corona testing in patna
कोरोना जांच को लेकर बैठक

By

Published : Apr 21, 2021, 10:49 PM IST

पटना:जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग काफी सतर्क और सजग है. इसी कड़ी में पटना के प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने कोरोना संक्रमण के खतरे से बचाव एवं रोकथाम के लिए एक बैठक की. इस बैठक में कोरोना जांच को लेकर सक्रिय और तत्पर रहने के निर्देश दिए. साथ ही जांच संबंधी डाटा समय से अपलोड करने का निर्देश दिया गया.

यह भी पढ़ें-लॉकडाउन के दौरान नहीं हुआ टीकाकरण, तो कोई बात नहीं, पढ़ें ये खबर

प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने यह बैठक डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह, सिविल सर्जन और एडीएम सामान्य सहित प्राइवेट लैब के प्रतिनिधियों के साथ की. इस बैठक में उन्होंने निकटतम जांच घरों में लोगों से कोरोना जांच करवाने की बात कही. साथ ही एडीएम जेनरल को कोरोना टेस्टिंग कार्य का मॉनिटरिंग करने और जांच कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया है.

डाटा समय पर अपलोड करने के निर्देश
इसके साथ ही आयुक्त ने प्राइवेट लैब के प्रतिनिधियों को नियमित रूप से प्रतिदिन कोविड-19 जांच से संबंधित पूर्ण डाटा समय पर अपलोड करने का निर्देश दिया. ताकि सैंपल कलेक्शन और जांच किए गए व्यक्तियों की संख्या और पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या से संबंधी जानकारी नियमित रूप से मिलता रहे. इससे प्रतिदिन की जा रही टेस्टिंग की सही जानकारी प्राप्त होगी और सही समय पर पॉजिटिव व्यक्तियों का इलाज शुरू किया जा सकेगा.

23 शहरी पीएचसी में जांच की सुविधा
बता दें कि पटना शहरी क्षेत्र के 23 यूपीएचसी में टेस्टिंग की व्यवस्था है. साथ ही 9 प्राइवेट लैब जांच के लिए प्राधिकृत किए गए हैं. इन 23 शहरी पीएचसी में दीघा मुसहरी, शास्त्री नगर पीडब्ल्यूडी मैदान, कौशल नगर, रुकनपुरा, दीदारगंज मालसलामी, झकहरी महादेव, कमला नेहरू नगर, पूर्वी लोहानीपुर, संदलपुर कुम्हरार, दाउदपुर बगीचा, बड़ी पहाड़ी पैजबा, मारूफगंज, कस्बा पटना सिटी, गुलजारबाग, जय प्रभा कंकड़बाग, गर्दनीबाग 6सी, आलमगंज मछुआ टोली, चांदपुर बेला, पश्चिमी लोहानीपुर, पोस्टल पार्क, मुख्य सचिवालय और कंकड़बाग शामिल है.

इन जगहों पर जांच की सुविधा
इसके अलावा लोकनायक जयप्रकाश नारायण हॉस्पिटल राजवंशीनगर, न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल , गर्दनीबाग अस्पताल, पाटलिपुत्र अशोक में भी टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध है. साथ ही प्राइवेट लैब में लाल पैथ लैब पटना, पाथकाइंड डायग्नोस्टिक्स, सेन डायग्नोस्टिक्स, सरल पाथलैब, इंद्र डायग्नोस्टिक्स सेंटर, थायो केयर डायग्नोस्टिक सेंटर, के एमसी कटिहार, एसआरएल लैब पटना और ऑनक्वेस्ट प्राइवेट लैब में जांच की सुविधा है.

एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर जांच की सुविधा
आईजीआईएमएस, पीएमसीएच और एनएमसीएच में भी टेस्टिंग सेंटर कार्यरत है. वहीं, बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए कोरोना जांच की व्यवस्था पटना एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर किया गया है. मीठापुर एवं बांकीपुर बस स्टैंड में भी टेस्टिंग की व्यवस्था है.

यह भी पढ़ें-पटना AIIMS में फूटा 'कोरोना बम', 384 डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ संक्रमित

बाहर से आने वाले लोगों की जांच
पटना एयरपोर्ट पर अबतक 8980 व्यक्तियों की जांच की गई है. इसमें 191 पॉजिटिव पाए गए हैं. बस स्टैंड में 5595 व्यक्तियों की जांच की गई, जिसमें 224 पॉजिटिव और रेलवे स्टेशन पर 33130 व्यक्तियों की जांच की गई, जिसमें 746 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए.

अनुमंडलीय अस्पताल, रेफरल अस्पताल और पीएचसी में जांच की व्यवस्था
पटना ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की जांच के लिए अनुमंडलीय अस्पताल, रेफरल अस्पताल और पीएचसी में व्यवस्था की गई है. कोई भी व्यक्ति निकटतम केन्द्र पर जाकर कोरोना जांच करवा सकते हैं. सभी केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में डॉक्टर, एएनएम और स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की गई है.

कंट्रोल रूम का नंबर जारी
जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए आयुक्त ने कंट्रोल रूम को लगातार जारी रखने का निर्देश दिया है. साथ ही कर्मियों की तैनाती शिफ्ट के हिसाब से कर दी गई है. यहां पर तीन शिफ्ट में कर्मचारी मौजूद रहते हैं. सिविल सर्जन नियंत्रण कक्ष का नंबर 0612-2249964 है और जिला नियंत्रण कक्ष का नंबर 0612-2219090 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details