बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः राजेंद्र पुल पर नहीं चलेंगे कॉमर्शियल वाहन, DM कुमार रवि ने दिया आदेश - SDM Sumit Kumar

जिलाधिकारी कुमार रवि ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों से पुल के हालात की समीक्षा की. जिसमें यह निर्णय लिया गया कि सभी वाणिज्यिक वाहनों के परिचालन बंद किए जाएंगे.

patna
वीडियो कांफ्रेंस में हुआ फैसला

By

Published : Dec 3, 2019, 10:55 PM IST

Updated : Dec 3, 2019, 11:27 PM IST

पटनाः राजधानी में राजेंद्र सेतु पुल से सभी प्रकार के व्यावसायिक वाहन के परिचालन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. यह फैसला पटना जिलाअधिकारी ने वीडियो कांफ्रेंस में लिया है.

बड़े वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध
जिलाधिकारी कुमार रवि ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों से पुल के हालात की समीक्षा की. जिसमें यह निर्णय लिया गया कि सभी वाणिज्यिक वाहनों का परिचालन बंद किया जाएगा और ट्रैक्टर और टिपर राजेंद्र पुल से होकर नहीं जाएंगे. हाइट गेज को भी नीचा किया जाएगा. सिर्फ छोटी गाड़ियां और बाइक के परिचालन की अनुमति होगी. हाइट गेज को नीचा करने के बाद खुद-ब-खुद ट्रैक्टर और जेसीबी गाड़ियों का परिचालन पूरी तरह से बंद हो जाएगा.

राजेंद्र पुल पर नहीं चलेंगे कमर्शियल वाहन

वीडियो कांफ्रेंस कर दी जानकारी
वीडियो कांफ्रेंस में डीएम रवि कुमार, डीडीसी सुहर्ष भगत, ग्रामीण एसपी कांतेश मिश्रा, यातायात एसपी, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी मौजूद थे. वहीं, बाढ़ में वीडियो कांफ्रेंस में एसडीओ
सुमित कुमार और बाढ़ एएसपी लीपी सिंह मौजूद रहे.

Last Updated : Dec 3, 2019, 11:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details