पटना: पटना मौसम विभाग (Patna Meteorological Department) के मुताबिक बिहार के अधिकांश हिस्सों में सतह से डेढ़ किलोमीटर ऊपर पछुआ एवं उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह बना हुआ है, जिसकी गति 12 से 14 किलोमीटर प्रति घंटे की है. इन मौसमी कारकों के प्रभाव से कनकनी भरी ठंड का अहसास (Cold increased due to westerly wind in Bihar) बढ़ गया है. बीते 24 घंटे में सबसे कम न्यूनतम तापमान जीरादेई में 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं प्रदेश का औसत न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. हालांकि दिनभर प्रदेश में धूप नहीं निकलने से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस का ही फर्क रह गया है.
ये भी पढ़ें: बिहार में ठंड का सितम बढ़ा, लोग बोले- घर से बाहर निकलना हुआ मुश्किल
पछुआ हवा के कारण बिहार में ठंड बढ़ी:राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. बीते 24 घंटे में सर्वाधिक अधिकतम तापमान किशनगंज में 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वही पूरे प्रदेश में औसत अधिकतम तापमान 14 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. पटना, गया, वैशाली, मोतिहारी, समस्तीपुर, नालंदा, औरंगाबाद, सीतामढ़ी जैसे जिलों में अधिकतम तापमान 14 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में सतह पर हवा का प्रवाह कम है और आद्रता की मात्रा 90% से अधिक है ऐसे में पूरे प्रदेश में घना से अत्यधिक घना कोहरा छाया रह रहा है और यह स्थिति आने वाले कुछ दिनों तक बनी रहेगी.