पटनाःमौसम विज्ञान केन्द्र पटना के अनुसार बिहार में पिछले 24 घंटे केतापमानमें 1-3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. दक्षिण पश्चिम भागों के कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हुई. हालांकि पुरवा हवा में नमी ज्यादा होने के कारण ठंड बहुत ज्यादा नहीं लग रही है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश का सवार्धिक अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस किशनगंज का दर्ज किया गया.
पटना का न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियसः रविवार को पटना का न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं आज सोमवार को राजधानी पटना का न्यूनतम तापमान 17-18 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 29-30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. कुछ जगहों पर आंशिक बादल छाए रहेंगे. आईएमडी पटना के अनुसार अगले 48 घंटे तक राज्य के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार चक्रवातीय तूफान माइचौंग के प्रभाव से 6 और 7 दिसंबर को पटना, भागलपुर, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, समस्तीपुर और कटिहार में बारिश होने की संभावना है.