पटना:नए साल के आगमन के पहले पटना समेत पूरे बिहार मेंठंड का प्रकोपशुरू हो गया है. शुक्रवार को राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में सुबह से घना कोहरा छाया रहा. सुबह से ठंडी ठंडी हवाएं भी चलती रही, जिससे कनकनी और भी बढ़ गई है.
बिहार में ठंड से लोग परेशान: लोगों को अब ठंड से बचने के लिए अलाव जलाना पड़ रहा है. कोहरे के साथ-साथ ठंड ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. कोहरे के कारण सड़कों पर यातायात प्रभावित हो रही है तो वहीं ट्रेन के पहिए भी थम रहे हैं.
कई ट्रेनों के परिचालन पर असर: कोहरे के कारण पटना जंक्शन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेन घंटों विलम से पहुंची, जिससे रेल यात्रियों की भी परेशानी हुई. नई दिल्ली हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस 5 घंटा विलंब, बिहार कोलकाता सुपरफास्ट आनंद विहार कोलकाता सुपरफास्ट एक्सप्रेस 8 घंटा विलंब, विक्रमशिला एक्सप्रेस 8 घंटा विलंब, राजधानी एक्सप्रेस राजधानी एक्सप्रेस भी 8 घंटा विलंब रही. संपूर्ण क्रांति 4 घंटा विलंब रही.
मौसम में दिख सकता है बदलाव:शुक्रवार की सुबह पटना में घने कोहरे ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. पटना की सड़कों पर जो लोग हाफ स्वेटर पहन के घूमते थे आज उनको फूल स्वेटर जैकेट गुलबंद पहनकर निकलना पड़ा. घने कोहरे के बीच गाड़ियों के पहियों धीरे-धीरे चलते नजर आए. मौसम विभाग के अनुसार साल के आखिरी दिनों में पहाड़ों पर बर्फबारी हो सकती है. ऐसे में मौसम में बदलाव दिख सकता है.
मौसम वैज्ञानिक का क्या कहना है: मौसम विभाग के वैज्ञानिक आशीष कुमार की मानें तो 31 दिसंबर से मौसम में और गिरावट आएगी, जिससे कि पूरे बिहार में ठंड का प्रकोप देखने को मिलेगा. बिहार के कई इलाकों में दिन में धूप निकलेगी और शाम होने के साथ ही कनकनी शुरू हो जाएगी. मौसम विभाग के तरफ से यह भी जानकारी दी गयी है कि साल 2024 के आगमन के साथ 2 जनवरी से ठंड में और बढ़ोतरी होगी.
"पूर्वी हवाओं के संपर्क के प्रभाव के कारण 2 से 4 जनवरी के बीच तीन दिन बारिश हो सकती है. अगर बारिश होती है तो बिहार में ठंड के साथ कनकनी बढ़ेगी. बिहारवासियों को पहले ही अलर्ट रहने के लिए कह दिया गया है. खास करके बारिश को ध्यान में रखते हुए किसान को तैयार रहना होगा."-आशीष कुमार,मौसम विभाग के वैज्ञानिक