पटना: सीएनजी वाहन चालकों के लिए खुशखबरी है. परिवहन विभाग ने सीएनजी स्टेशन शुरू करने के काम में तेजी लाने की बात कही है. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि दिसंबर महीने तक पटना में तीन और नए सीएनजी स्टेशन लगाए जाने हैं. वहीं, मार्च 2020 तक और सीएनजी स्टेशन लगाए जाएंगे ताकि सीएनजी वाहन चालकों की परेशानी कम हो.
सीएनजी स्टेशन की स्थापना को लेकर परिवहन सचिव की अध्यक्षता में गेल इंडिया लिमिटेड और पेट्रोलियम कंपनियों की बैठक हुई. परिवहन सचिव ने गेल को पेट्रोल पंप पर सीएनजी स्टेशन लगाने के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया. परिवहन सचिव ने कहा कि तत्काल वैसे स्टेशन जिन पर काम चल रहा है उसे दिसंबर 2019 तक पूरा करा लें.
नवंबर तक शुरू हो जाएगा सोनाली पेट्रोल पंप
बता दें कि नवंबर महीने के अंत तक सोनाली पेट्रोल पंप जबकि नवनीत पेट्रोल पंप और सीजीएस पेट्रोल पंप नौबतपुर में सीएनजी स्टेशन खोलने का निर्देश दिया है. वर्तमान में सिटी फ्यूल बाईपास, बेली रोड में एक-एक सीएनजी स्टेशन काम कर रहा है. सीएनजी स्टेशन की संख्या कम होने के कारण वाहन मालिकों को काफी परेशानी हो रही है.
ईटीवी भारत संवाददाता ने दी जानकारी यह भी पढ़ें:RJD ने सुशील मोदी को बताया नीतीश का प्रवक्ता, कहा- लालू यादव के नाम पर चला रहे हैं राजनीति
पटना में होंगे कुल 8 सीएनजी स्टेशन
दिसंबर तक सीएनजी स्टेशनों की संख्या 5 हो जाएगी. फिर मार्च तक कुल 8 सीएनजी स्टेशन पटना में काम करने लगेंगे. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा है कि नौबतपुर, सगुना और ट्रांसपोर्ट नगर के अलावा अन्य सभी मुख्य सड़कों पर भी सीएनजी स्टेशन खोलने की कार्रवाई की जाएगी. सीएनजी स्टेशन 24 घंटे, सातों दिन खुला रहेगा. डीजल वाहनों पर कार्रवाई के बाद सरकार सीएनजी वाहनों को बढ़ावा देने के लिए लगातार कोशिश कर रही है.