पटना:मधुबनी जिले में खेत में आसमान से पत्थर गिरने की चर्चा खूब हो रही है. इस आकाशीय पत्थर को अब सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार म्यूजियम में रखवाने की तैयारी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में इसकी जानकारी दी.
मुख्यमंत्री का कहना है कि पड़ताल चल रही है. आकाश से चमकता हुआ पिंड गिरता है. लेकिन इस बार एक बड़ा पत्थर गिरा है. यह बड़ा आकाशीय पत्थर 10 किलो का है. जिसे लोग अब म्यूजियम में देख सकेंगे.
सुरक्षा और जांच के दिए निर्देश
मधुबनी के कौरियाही गांव के धान की खेत में आकाश से गिरे पत्थर की खूब चर्चा हो रही है. इस पत्थर में चुंबक भी सट रहा है. पत्रकारों से पत्थर पर चर्चा करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि यह पत्थर दस किलो का है. मुख्यमंत्री ने कहा अधिकारियों को पत्थर की सुरक्षा के साथ ही जांच करने का निर्देश भी दिया है. इस पत्थर को हम म्यूजियम में रखवाएंगे.
क्या है मामला
दरअसल, मधुबनी जिले के कौरियाही गांव के धान की खेत में आकाश से एक पत्थर गिरा था. इससे धान की खेत में एक बड़ा सा गड्ढा भी हो गया है. गांव के लोगों के अनुसार इस पत्थर के गिरने की आवाज दूर तक सुनाई दी थी. पत्थर गिरने के बाद आसपास के लोग काफी भयभीत हो गए थे. लेकिन अब इस पत्थर का दर्शन बिहार के लोग म्यूजियम में करेंगे.