बिहार

bihar

ETV Bharat / state

22 फरवरी से एक बार फिर समाज सुधार अभियान यात्रा पर निकलेंगे CM नीतीश, नया शेड्यूल जारी

बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से घटने के बाद एक बार फिर से समाज सुधार अभियान और जनता दरबार दोनों चीजें शुरू होने वाली है. जानकारी के मुताबिक 22 फरवरी को मुख्यमंत्री भागलपुर से समाज सुधार अभियान यात्रा (Samaj Sudhar Abhiyan) की शुरुआत करेंगे.

समाज सुधार अभियान यात्रा
समाज सुधार अभियान यात्रा

By

Published : Feb 8, 2022, 9:07 PM IST

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में कोरोना संक्रमण में गिरावट (Corona infection decline in Bihar) के बाद अब एक बार फिर से समाज सुधार अभियान शुरू करने वाले हैं. 22 फरवरी को मुख्यमंत्री भागलपुर से समाज सुधार अभियान की शुरुआत करेंगे. भागलपुर और बांका जिले की समीक्षा भी करेंगे. शराबबंदी, दहेज प्रथा उन्मूलन एवं बाल विवाह मुक्ति अभियान को लेकर जीविका दीदियों के साथ संवाद भी करेंगे.

ये भी पढ़ें-शराबबंदी के बाद बिहार में कितने बचे हैं शराबी? गिनती करायेगी नीतीश सरकार

23 फरवरी को मुख्यमंत्री जमुई में समाज सुधार अभियान करेंगे. मुख्यमंत्री जमुई, लखीसराय, शेखपुरा और मुंगेर जिले की समीक्षा करेंगे. इसके बाद 26 फरवरी को बेगूसराय में मुख्यमंत्री समाज सुधार अभियान यात्रा करेंगे और यहां बेगूसराय और खगड़िया जिले की समीक्षा करेंगे. समाज सुधार अभियान यात्रा की जनसभा में मुख्य सचिव, डीजीपी, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव, मद्य निषेध विभाग के अपर मुख्य सचिव सहित सभी आला अधिकारी मौजूद रहेंगे. साथ ही जिले के मंत्री और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.

इसके अलावा मुख्यमंत्री 14 फरवरी को जनता दरबार की भी शुरुआत करेंगे. कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद मुख्यमंत्री ने समाज सुधार अभियान यात्रा के साथ जनता दरबार को भी स्थगित कर दिया था, लेकिन अब कोरोना संक्रमण घटने के बाद दोनों कार्यक्रम फिर से शुरू हो रहे हैं और कैबिनेट विभाग की ओर से दोनों की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है.

यात्रा सभा स्थल जिले
22 फरवरी भागलपुर भागलपुर, बांका
23 फरवरी जमुई जमुई, लखीसराय, शेखपुरा, मुंगेर
26 फरवरी बेगूसराय बेगूसराय, खगड़िया

बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद मुख्यमंत्री का जनता दरबार का कार्यक्रम और समाज सुधार अभियान यात्रा स्थगित कर दी गई थी, लेकिन संक्रमण तेजी से घटने के बाद एक बार फिर से अब दोनों चीजें शुरू होने वाली है. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री 14 फरवरी से जनता दरबार की शुरुआत (CM Nitish Kumar Will Start Janata Darbar) कर सकते हैं. साथ ही 22 फरवरी को मुख्यमंत्री समाज सुधार अभियान पर भी निकलने वाले हैं. बिहार सरकार ने कोरोना प्रतिबंध लगभग समाप्त कर दिया है. बिहार राज्य में अब नाम मात्र के ही प्रतिबंध हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details