बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार चुनाव 2020: CM नीतीश आज 9 जिलों के कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद - कार्यकर्ताओं के साथ जनसंवाद

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में जनता दल यूनाइटेड भी जुट गई है. इसी क्रम में बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग शुरू कर दी है.

Patna
Patna

By

Published : Jun 10, 2020, 9:12 AM IST

पटना: बिहार में चुनावी अभियान शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज डिजिटल चुनावी अभियान के तहत नौ जिलों के कार्यकर्ताओं से बात करेंगे. मुख्यमंत्री आज समस्तीपुर, खगड़िया, बेगूसराय, भागलपुर, बांका, मुंगेर, जमुई, शेखपुरा और लखीसराय के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे.

प्रचार-प्रसार करने का निर्देश
इससे पहले मंगलवार को नीतीश कुमार ने डिजिटल चुनावी अभियान के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लगातार तीसरे दिन पार्टी के बूथ लेवल कार्यकर्ताओं से संवाद किया. इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से सरकार की ओर से चलाए जा रहे योजनाओं को जनता के बीच प्रचार-प्रसार करने का निर्देश भी दिया.

12 जून तक करेंगे जनसंवाद
जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश कुमार 12 जून तक कार्यकर्ताओं के साथ जनसंवाद करेंगे. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पार्टी के प्रदेश से लेकर बूथ स्तर तक के नेताओं से संपर्क साध रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details