बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश के साथ बैठक में विपक्ष की सलाह, 'प्रवासी बिहारियों को लाने के लिए और ज्यादा ट्रेन चलाएं' - सीएम नीतीश कुमार

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राहत और बचाव कार्यों में जनप्रतिनिधियों की सेवा भी ली जाए, ताकि अधिकारी मनमानी न कर सकें. सरकार को प्रत्येक कमिश्नरी में अस्पताल संचालित करने की सलाह दी.

patna
patna

By

Published : May 5, 2020, 10:51 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. इसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी दलों के नेता शामिल हुए. इस दौरान उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी भी मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री ने सभी दलों के नेताओं से फीडबैक लिया. राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और अब्दुल बारी सिद्दीकी भी वीसी में शामिल हुए. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राहत और बचाव कार्यों में जनप्रतिनिधियों की सेवा भी ली जाए, ताकि अधिकारी मनमानी न कर सकें. सरकार को प्रत्येक कमिश्नरी में अस्पताल संचालित करने की सलाह दी.

अब्दुल बारी सिद्दीकी

तेजस्वी की मांग
तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री को सलाह दी कि हेल्पलाइन नंबर काम नहीं कर रहे. इसलिए आईवीआर सिस्टम वाले टेलीफोन नंबर जारी करने चाहिए. साथ में बाहर से आने वाले बिहारियों की समस्या को देखते हुए ज्यादा संख्या में ट्रेन चलाने की मांग भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details