पटना: केंद्रीय कैबिनेट ने पटना मेट्रो को मंजूरी दे दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने मेट्रो की मंजूरी दिए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है. साथ ही सीएम नीतीश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 17 फरवरी को पटना मेट्रो योजना के शिलान्यास करने का आग्रह भी किया है.
बता दें कि पहले चरण में मेट्रो का निर्माण पटना जंक्शन से लेकर बैरिया तक किया जाएगा. इस रूट पर चलने वाली मेट्रो अशोक राजपथ, गांधी मैदान, राजेंद्रनगर टर्मिनल होते हुए बैरिया तक जाएगी. बैरिया में जल्द ही अंतरराज्यीय बस स्टैंड भी बनने वाला है. ये पूरी लाइन 31 किलोमीटर लंबी होगी.