पटना:बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में राजनीतिक गतिविधियां काफी बढ़ गई है. सभी राजनीतिक दल अपने स्तर से पुरजोर तरीके से चुनाव की तैयारियां कर रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी चुनाव की कमान संभाल ली है. दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को पार्टी कार्यालय में 8 घंटे तक अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की है. यह सिलसिला बृहस्पतिवार को भी जारी रहेगा.
8 घंटे तक जेडीयू मुख्यालय में डटे रहे CM नीतीश, कार्यकर्ताओं से लिया फीडबैक - CM Nitish meeting in Patna
जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बुधवार को को पार्टी कार्यालय में 8 घंटे तक अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की है. वहीं कार्यकर्ता पिछले कई दिनों से नीतीश से मिलने की इच्छा जता रहे थे, लेकिन कोरोना के चलते मुख्यमंत्री कार्यकर्ताओं से डिजिटल माध्यम से ही मिल पाये थे. सीएम आज भी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.
जदयू कार्यालय में टिकट को लेकर 2 दिनों से हलचल
पिछले 2 दिनों से सत्ताधारी दल जदयू के कार्यालय में हलचल बना हुआ है. मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की मौजूदगी के कारण पूरे बिहार से कार्यकर्ता मिलने पहुंच रहे हैं. मंगलवार को मुख्यमंत्री 5 घंटे तक पार्टी कार्यालय में जदयू के वैसे कार्यकर्ताओं से मिलते रहे. जिन्होंने बायोडाटा जमा किया था विशेष रूप से उन्हें बुलाया गया था. बुधवार को भी 300 के करीब कार्यकर्ताओं को बुलाया गया. टिकट के कई दावेदार पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद भी पहुंचे थे. काफी संख्या में कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय के बाहर भी खड़े थे. लेकिन देर शाम उन्हें भी मुख्यमंत्री ने मिलने के लिए कार्यालय के अंदर बुला लिया और एक-एक कर सभी से मुलाकात की.
कई सीटों पर चेहरा बदलने की तैयारी
मुख्यमंत्री का कार्यकर्ताओं से मिलने का कार्यक्रम गुरुवार को भी चलेगा. जदयू 100 सीट से अधिक पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. काफी संख्या में विधायकों को नीतीश कुमार फिर से मौका देंगे. लेकिन कई सीटों पर चेहरा बदलने की तैयारी भी हो रही है. सीटों के बंटवारे को लेकर एक दौर का बातचीत बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ नीतीश कुमार की हो चुकी है. दिल्ली में भी जदयू के वरिष्ठ नेता बीजेपी के नेताओं से लगातार मुलाकात कर रहे हैं.