पटना: जेडीयू की ओर से सोमवार को महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे. राजधानी के मिलर हाई स्कूल में सीएम नीतीश के कार्यक्रम के दौरान आनंद मोहन के समर्थकों ने उनकी रिहाई की मांग उठाई. जिसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने जवाब देते हुए बड़ा बयान दिया.
दरअसल, सीएम नीतीश ने बिना नाम लिए कहा कि हमारे साथी की चिंता हमें भी है. समारोह में आए लोगों ने जब आनंद मोहन की रिहाई की मांग की तो सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अपने पुराने साथी के बारे में जितना बनेगा उतना जरूर करेंगे. उन्होंने आनंद मोहन के समर्थकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सब चीजें अपने वश में नहीं होती हैं. लेकिन, वे हर संभव कोशिश करेंगे.