पटनाः सोमवार को सीएम नीतीश कुमार ने जनता दरबार में लोगों की फरियाद सुनी. उसके बाद उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत की. किसान आंदोलन को लेकर एक सवाल पर उन्होंने कहा कि केंद्र इस मामले को देख रही है. केंद्र ही बेहतर जवाब दे सकती है. लेकिनसीएम नीतीश ने इस जवाब पर बिहार की उपलब्धियों को जरूर गिना दिया.
ये भी पढ़ें-गुवाहाटी-नई दिल्ली रेलखंड पर चलेगी किसान ट्रेन, सीमांचल के किसानों को होगा फायदा
'किसान आंदोलन के मामले को केंद्र सरकार देख रही है. केंद्र सरकार ही इस पर बात करेगी. आप बिहार को देख ही रहे हैं. किसानों के लिए हमने काफी काम किया है. किसानों को फायदा मिला है. देश के अलग-अलग जगहों के मामले को लेकर कुछ लोग आंदोलन कर रहे हैं, तो केंद्र सरकार इस पर बोलेगी. इसको चुनाव और राजनीत से कोई जोड़ता है तो ये उनका काम है. हमें क्या कहना है. राजनीत करने की उनकी इच्छा है. उनका अपना काम है. हम तो बस काम करने पर विश्वास करते हैं. हम प्रचार प्रसार करना उचित नहीं समझते हैं.'-नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
सीएए ने कहा कि राजनीत के तौर पर किसी को काम करने का मौका मिलता है, तो सोचना चाहिए कि किसी की भलाई कैसे होगी. किसी को आगे कैसे बढ़ाएं, विकास कैसे होगा. उसी हिसाब से हमलोग काम कर रहे हैं. आप देख रहे हैं कि बिहार में कितना उत्पादन बढ़ा है. उत्पादकता बढ़ रही है.