पटना:शुक्रवार कोमुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कृषि विभाग (Agriculture Department) की ओर से किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली. इस दौरान एग्रीकल्चरल मार्केटिंग इनिशिएटिव (Agricultural Marketing Initiative) के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के संबंध में और एग्रीकल्चरल मार्केटिंग की भविष्य की योजनाओं पर भी विस्तृत जानकारी दी गई. बैठक के दौरान कृषि शिक्षा के विस्तार पर भी चर्चा की गई.
ये भी पढ़ें:नीतीश कैबिनेट की बैठक में 7 एजेंडों पर मुहर, बिहार विधि पदाधिकारी नियमावली-2021 को मंजूरी
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में किसानों के हित में लगातार कार्य किए जा रहे हैं. अब तक तीन कृषि रोड मैप बनाये गये हैं. कृषि रोड मैप बनाने के पूर्व किसानों से पंचायत के माध्यम से बड़ी संख्या में सुझाव और सलाह लिए जाते हैं, जो कृषि रोड मैप बनाने
में काफी महत्पूर्ण होते हैं.
उन्होंने कहा कि राज्य में फसलों का उत्पादन एवं उत्पादकता दोनों बढ़ी है. मखाना, चावल, गेहूं, मक्का आदि फसलों का प्रोडक्शन काफी बढ़ा है. यहां के लोगों की आमदनी का बहुत बड़ा आधार कृषि कार्य है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोगों का लक्ष्य सिर्फ फसलों का उत्पादन और उत्पादकता बढ़ाना ही नहीं है बल्कि, किसानों की आमदनी भी बढ़ाना है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि एग्रीकल्चर एक्सपोर्ट को तेजी से प्रमोट करें. एग्रीकल्चर एक्सपोर्ट में और वृद्धि होने से किसानों की आमदनी और बढ़ेगी. यहां के एग्रीकल्चर मार्केट को बेहतर ढंग से ऑर्गनाइज और डेवलप करना है. बाजार प्रांगणों के आधारभूत संरचना के विकास के लिए और तेजी से काम करें.