पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish kumar) सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी एक्टिव हैं. कोरोना महामारी के कारण सीएम कैबिनेट से लेकर सभी तरह की बैठकें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ही कर रहे हैं. साथ ही बैठकों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मुख्यमंत्री खुद ट्वीट कर दे रहे हैं. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल जीवन हरियाली अभियान (Jal Jeevan Hariyali Abhiyan) को लेकर ताजा ट्वीट किया है.
यह भी पढ़ें -CM नीतीश कुमार ने ट्वीट कर किया दावा- बिहार में अब हरित आवरण 15 प्रतिशत
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा है कि "जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत 11 सूत्री कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं और लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया जा रहा है. भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए पर्यावरण को सुरक्षित रखना जरूरी है."
यह भी पढ़ें -CM नीतीश कुमार आज करेंगे कैबिनेट की बैठक, कई एजेंडों पर लग सकती है मुहर
वहीं, दूसरा ट्वीट करते हुए सीएम ने लिखा कि "आने वाली पीढ़ियों की रक्षा के लिए हम सभी का बुनियादी दायित्व है कि पर्यावरण की रक्षा करें. जल और हरियाली के बीच जीवन है, जल और हरियाली है तभी जीवन है. हम सब अगर मिलकर चलेंगे तो पर्यावरण संकट में कमी आएगी."