पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की. लॉक डाउन के आदेश के बाद ये पहली हाई लेवल बैठक की गई, जिसमें आला अधिकारी भी मौजूद रहे. सीएम नीतीश ने लॉक डाउन की स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी ली. वहीं, सीएम नीतीश कुमार ने सहायता पैकेज देने का ऐलान किया है.
सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों से लॉक डाउन का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया. साथ ही बाहर से आने वाले लोगों पर भी नजर बनाए रखने की हिदायत दी. मुख्यमंत्री ने लॉक डाउन के बाद लोगों को खाद्य सामग्री में कोई दिक्कत न हो, इसका भी ख्याल रखने का निर्देश दिया है.
सीएम नीतीश कुमार ने किया ऐलान सरकार ने लिये बड़े फैसले
- मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पुलिस प्रशासन की ओर से लॉक डाउन को सख्ती से लागू करने की कार्रवाई भी शुरू हो गई है.
- बिहार सरकार ने बड़ा ऐलान करते हुए राशन कार्ड धारियों को एक महीने तक मुफ्त राशन देने का ऐलान किया है.
- बिहार सरकार ने सहायता पैकेज देने का ऐलान किया है.
- 12वीं तक के छात्रों के खाते में 31 मार्च तक छात्रवृत्ति आ जाएगी.
- सभी चिकित्सकों को एक माह की अतिरिक्त राशि दी जाएगी.
- पेंशनधारियों को 3 महीने की अग्रिम पेंशन दी जाएगी.
- विधवा पेंशन से लेकर बुजुर्ग पेंशन तक सभी को इसका लाभ मिलेगा.
- साथ ही कालाबाजारी रोकने के लिए छापेमारी की कवायाद भी शुरू की जा रही है.
- मुख्यमंत्री लगातार केंद्र सरकार के संपर्क में भी हैं.
- सीएम नीतीश ने उड्डयन मंत्री से बिहार आने वाली फ्लाइटों को रद्द करने की मांग की है.
समीक्षा बैठक के दौरान सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी - हालांकि आज भी कई फ्लाइट पटना आई हैं और बिहार सरकार के लिए सबसे बड़ी परेशानी बाहर से आने वाले संक्रमित लोग ही हैं.
- इसके अलावा कोरोना से बचाव को लेकर मुख्यमंत्री कुछ और बड़े फैसले ले सकते हैं.
समीक्षा की गई...
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना वायरस को लेकर पिछले 2 सप्ताह में कई बैठकें कर चुके हैं. 22 मार्च को सीएम ने बैठक की थी और खुद वीडियो जारी कर बिहार में लॉक डाउन की घोषणा भी की. उससे पहले के बैठक में कई बड़े फैसले मुख्यमंत्री ले चुके हैं और आज एक बार फिर से उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के साथ समीक्षा बैठक की बैठक में बिहार के आला अधिकारी भी मौजूद रहे.