पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटनासिटी का दौरा कर मालसलामी स्थित बिहारी जी मिल्स पहुंचे. जहां उन्होंने हीरालाल साह की पुण्य स्मृति के मौके पर उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया. वहीं, पुण्यतिथि के मौके पर दिव्यांगों के बीच ट्राई साइकिल का वितरण किया.
पटना: CM नीतीश ने समाजसेवी हीरालाल साह की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि - Nitish Kumar paid tribute
पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चैम्बर ऑफ कॉमर्स और उद्योगपति ओम प्रकाश साह के पिता स्वर्गीय हीरा लाल साह के पुण्यतिथि पर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने कई दिव्यांगों के बीच ट्राइसाइकिल वितरित की.
पटना
ये भी पढ़ें-श्रीकृष्ण बाबू को भारत रत्न देने की मांग, बिहार सरकार केन्द्र को भेजेगी अनुशंसा
इस मौके पर बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी, भाजपा विधायक नंदकिशोर यादव समेत कई नेता गण मौजूद रहे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्रद्धांजलि अर्पित कर कहा कि स्वर्गीय हीरालाल साह एक बहुत बड़े समाजसेवी थे. जिन्होंने सेवा के रूप में समाज को नया आयाम दिया.