बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश ने राज्यपाल फागू चौहान से की मुलाकात, पटना विश्वविद्यालय सहित 6 विश्वविद्यालयों के कुलपति नियुक्त - patna

राजभवन सचिवालय की ओर से कुलपतियों की नियुक्ति की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. कई विश्वविद्यालयों में पिछले 6 महीने से कुलपतियों के पद रिक्त पड़े थे. उसमें पटना विश्वविद्यालय भी शामिल था, लेकिन अब कुलपतियों की नियुक्ति से शैक्षणिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी.

पटना
पटना

By

Published : Sep 19, 2020, 10:35 PM IST

पटना:बिहार के 6 विश्वविद्यालयों में कुलपति की नियुक्ति हो गई है. साथ ही 7 विश्वविद्यालयों में प्रोवीसी की भी नियुक्ति हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की. उसके बाद सभी नामों पर सहमति बनी है और राजभवन की ओर से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. प्रोफेसर गिरीश कुमार चौधरी को पटना यूनिवर्सिटी का नया कुलपति बनाया गया है.

राज्यपाल और मुख्यमंत्री की मुलाकात

सीएम और राज्यपाल की सहमति के बाद वीसी की नियुक्ति
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान के बीच हुई बैठक के बाद बिहार के 6 यूनिवर्सिटी में नए कुलपति की नियुक्ति कर दी गई है.

1. प्रोवीसी प्रोफेसर गिरीश कुमार चौधरी को पटना यूनिवर्सिटी का नया कुलपति बनाया गया है.

2. प्रोफेसर सुरेंद्र प्रताप सिंह को मिथिला विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया गया है.

3. प्रोफेसर राम किशोर प्रसाद रमन को मधेपुरा स्थित बीएन मंडल यूनिवर्सिटी में कुलपति नियुक्त किया गया है.

4. प्रोफेसर शशि नाथ झा को दरभंगा स्थित कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय का नया नया कुलपति नियुक्त किया गया है.

प्रेस विज्ञप्ति.

5. प्रोफेसर फारूक अली छपरा स्थित जय प्रकाश नारायण यूनिवर्सिटी का नया कुलपति बनाया गया है.

6. प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता को टीएम भागलपुर यूनिवर्सिटी का कुलपति बनाया गया है. कुलपति प्रोफेसर हनुमान प्रसाद पांडेय को तीन विश्वविद्यालयों की अतिरिक्त जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया है. इनके पास 4 विश्वविद्यालयों के कुलपति की जिम्मेवारी थी.

प्रेस विज्ञप्ति पार्ट 2.
  • वहीं प्रोफेसर अजय कुमार सिंह को प्रोवीसी बनाया गया है. प्रोफेसर डॉली सिन्हा को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा प्रो वीसी बनाया गया है. प्रोफेसर मोहम्मद अंसारी को मौलाना मजहरूल हक अरबी फारसी विश्वविद्यालय का प्रो वीसी बनाया गया है. प्रोफेसर रविंद्र कुमार को बिहार यूनिवर्सिटी का प्रोवीसी बनाया गया है. प्रोफेसर लक्ष्मी नारायण सिंह को जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा का प्रोवीसी बनाया गया है.

राजभवन से अधिसूचना जारी
राजभवन सचिवालय की ओर से कुलपतियों की नियुक्ति की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. कई विश्वविद्यालयों में पिछले 6 महीने से कुलपतियों के पद रिक्त पड़े थे. उसमें पटना विश्वविद्यालय भी शामिल था, लेकिन अब कुलपतियों की नियुक्ति से शैक्षणिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details