बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश ने की 'जल जीवन हरियाली' मिशन की शुरुआत, बोले- 3 साल में पूरा करेंगे लक्ष्य - bihar government

बापू की 150वीं जयंती के अवसर पर सीएम नीतीश ने जल जीवन हरियाली योजना की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोग गांधी जी को याद करने के साथ-साथ उनके संदेशों को भी याद करें.

cm-nitish-launches-jal-jeevan-hariyali-mission-on-gandhi-jayanti

By

Published : Oct 2, 2019, 10:16 PM IST

पटना: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर बिहार सरकार ने 'जल जीवन हरियाली' अभियान की शुरुआत की. वहीं, कार्यक्रम का उद्घाटन करने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अगले तीन साल में योजना को पूरा कर लिया जाएगा. इस दौरान डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा और विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी समेत कई मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे.

पूर्व निर्धारित उद्घाटन कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार ने योजना का शुभारंभ करते हुए इसे 3 साल में पूरा करने की बात कही. कार्यक्रम में सीएम नीतीश ने गांधी जी के विचारों का व्याख्यान करते हुए अपना अभिभाषण दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोग गांधी जी को याद करने के साथ-साथ उनके संदेशों को भी याद करें. गांधी जी ने कहा था कि मेरा जीवन ही मेरा विचार है. सीएम ने कहा कि अगर 15 प्रतिशत लोग गांधी के आदर्शों पर अमल करे तो देश बदल जाएगा.

जन जीवन हरियाली मिशन की शुरूआत करते सीएम नीतीश

बाढ़ पर क्या बोले सीएम...
सीएम नीतीश ने कहा कि 2020 तक हर घर तक नल का जल पहुंचा दिया जाएगा. अभी 40 से 45 प्रतिशत लोगों तक नल का जल पहुंचा दिया जाएगा. पूरे देश मे भूजल नीचे जा रहा है. जुलाई महीने में बिहार के 12- 13 जिलों में अचानक बाढ़ आ गयी. बाकी के जिलों में सूखे की स्थिति उत्पन्न हो गयी. गंगा में बढ़े जलस्तर और अचानक हुई मूसलाधार बारिश ने पटना समेत कई जिलों को जलमग्न कर दिया. हम सभी समस्याओं को दूर कर रहे हैं.

शौचालय को रखें साफ- डिप्टी सीएम
वहीं, दूसरी ओर डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा कि आज पूरा देश खुले में शौच से मुक्त हो जाएगा. पीएम मोदी देश को खुले से शौच से मुक्त करने की घोषणा करेंगे. राजनीतिक आजादी से ज्यादा जरूरी स्वच्छता है. शौचालय को अपने ड्राइंग रूम से ज्यादा साफ रखना चाहिए.

कैलेंडर का किया गया विमोचन

आरक्षण गांधी और आंबेडकर की देन-डिप्टी सीएम
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि देश ने बता दिया है कि अगर राजनेता तय कर लें, तो कुछ भी हासिल हो सकता है. महात्मा गांधी ने छुआछूत के खिलाफ 1250 मील की यात्रा की थी. आज आरक्षण अगर मिला है, तो वो गांधी और आंबेडकर की देन है.

  • राजधानी पटना में स्थिति सामान्य न होने के कारण इस जल जीवन हरियाली योजना का औपचारिक उद्घाटन हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details