पटना:बाढ़ अनुमंडल के कई प्रखंडों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बिहार के कुल 3304 मध्य विद्यालय और उत्क्रमित मध्य विद्यालय का उद्घाटन किया. इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रितिका सहाय, पंचायत के मुखिया राणा पंकज सिंह समेत दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद रहे.
पटना: CM नीतीश ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से कई पंचायतों में नवम कक्षा का किया शुभारंभ - नीतीश कुमार ने नवम कक्षा का किया शुभारंभ
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई पंचायतों में नवम कक्षा का वीडियो कांफ्रेंसिंग से शुभारंभ किया. इस दौरान कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
इसी क्रम में पंडारक प्रखंड के डभावां पंचायत और रैली पंचायत स्थित उच्च मध्य विद्यालय में भी नवम कक्षा का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में शुभारंभ किया गया.
कई अधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी विशाल भारद्वाज, समेत दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद रहे. इसी क्रम में अथमलगोला प्रखंड के काला दियारा और बुढ़रा में स्थित विद्यालय के नवम कक्षा का भी उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया.