पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नए साल के मौके पर राज्यपाल फागू चौहान से मिलने (CM Nitish Kumar reached Raj Bhavan) राजभवन पहुंचे. जहां उन्होंने राज्यपाल को नववर्ष की शुभकामनाएं और जन्मदिन की बधाई दी. वहीं राज्यपाल ने भी मुख्यमंत्री को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी और जीवन की मंगल कामना की.
यह भी पढ़ें -मां को श्रद्धांजलि देने पैतृक गांव पहुंचे सीएम नीतीश, लोगों की सुनी समस्याएं
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने भी राज्यपाल फागू चौहान को राजभवन जाकर नव वर्ष की शुभकामनाएं और जन्मदिन की बधाई दी.