पटना: बिहार में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसको लेकर राजनीतिक हलचल शुरू हो गई है. पहले बीजेपी ने वर्चुअल रैली का ऐलान किया इसके बाद अब जेडीयू की ओर से भी सीएम के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की बात सामने आ रही है.
JDU ने शुरू की 'मिशन 2020' की तैयारी, पार्टी सदस्यों के साथ संवाद करेंगे सीएम नीतीश - बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर गतिविधियां तेज
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं. इस क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 7 जून से 12 जून तक पार्टी नेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद करेंगे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लगातार पार्टी नेताओं से संपर्क साध रहे हैं. इसी क्रम में एक बार फिर वे 7 जून से लेकर 12 जून तक पार्टी के बूथ लेवल तक के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है.
जेडीयू प्रवक्ता ने दी जानकारी
जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने बताया कि हर दिन कितने जिले और कितने कार्यकर्ताओं से संपर्क साधा जाएगा, वह तय हो गया है. उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में डिजिटल प्लेटफॉर्म की भूमिका अहम होने वाली है. क्योंकि, जो हालत है वैसे में बड़ी रैलियां करना संभव नहीं है. ऐसे में राजनीतिक दल नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ डिजिटल तरीके से संपर्क कर रहे हैं.