पटना : आज बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के नामांकन का आखिरी दिन है. चुनावी घमासान में सीएम नीतीश कुमार ताबड़तोड़ सभाएं कर रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार की 5 चुनावी सभाएं हैं. मुख्यमंत्री आज गोपालगंज, सिवान, जहानाबाद और पटना जिले में जनसभा करेंगे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज करेंगे पांच जनसभा को संबोधित - प्रधानमंत्री मोदी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज 5 जनसभा को संबोधित करेंगे . नीतीश कुमार 13 अक्टूबर से लगातार जनसभा कर रहे हैं, सीएम अब तक 30 से अधिक सभा कर चुके हैं.
कहां-कहां होंगी जनसभा
पहली जनसभा गोपालगंज के उच्च विद्यालय मैदान भोरे में होगी, दूसरी जनसभा सिवान के जीरादेई विधानसभा क्षेत्र के हरी राम महाविद्यालय मैदान मैरवा में और तीसरी मीटिंग सिवान जिले के ही रघुनाथपुर के उच्च विद्यालय मैदान राजपुर में होगी. मुख्यमंत्री के चौथी सभा जहानाबाद के उच्च विद्यालय मैदान सिकरिया में और 5 वीं जनसभा पटना जिले के मसौढ़ी गांधी मैदान में होगी.
वर्चुअल माध्यम से भी कर चुके हैं संबोधित
नीतीश कुमार 13 अक्टूबर से लगातार जनसभा कर रहे हैं , अब तक 30 से अधिक सभा कर चुके हैं . इसके अलावा पार्टी कार्यालय से कई विधानसभा क्षेत्र को वर्चुअल माध्यम से भी संबोधित कर चुके हैं. 23 अक्टूबर से प्रधानमंत्री मोदी के साथ भी मुख्यमंत्री की जनसभा होने वाली है और जिसको लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है.