बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चुंबक सटने वाला 'आकाशीय पत्थर' पहुंचा पटना, म्यूजियम में देखने पहुंचे CM नीतीश - आकर्षण का केन्द्र

आकाशिय पिंड को मधुबनी से राजधानी पटना लाया गया. जहां सीएम नीतीश कुमार ने इस अद्भूत पत्थर का अवलोकन किया. सीएम पत्थर को अपने हाथों से उठाते हुए नजर आए.

पटना में आकाशीय़ पत्थर को देखते सीएम नीतीश कुमार

By

Published : Jul 24, 2019, 2:54 PM IST

पटना: मधुबनी जिले के एक खेत में आसमान से गिरे पत्थर ने खूब चर्चा बटोरी. खुद सीएम नीतीश कुमार इस पर नजर बनाए हुए थे. आकाशीय पत्थर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार म्यूजियम में रखवाने का आदेश दिया था. जिसके बाद इसे राजधानी पटना स्थित बिहार संग्रहालय में रखा जा रहा है.

पत्थर की जानकारी लेते सीएम

सीएम नीतीश कुमार ने इस 10 किलो वजनी पत्थर का अवलोकन किया है. सीएम इस पत्थर को नजदीक से देखने के बाद उसे अपने हाथों में उठाकर वजन करते हुए नजर आए. सीएम के साथ मुख्यसचिव, सलाहकार सहित कई अधिकारी साथ में मौजूद रहे. सीएम ने इससे संबंधित जानकारी अधिकारियों से ली.

सीएम ने पत्रकारों को दी थी जानकारी
मुख्यमंत्री ने इस संदर्भ में बताया था 10 किलो के इस आकाशीय पत्थर को लोग म्यूजियम में देख सकेंगे. इस पत्थर में चुंबक भी सट रहा है.

पत्थर को उठाते हुए सीएम नीतीश

मधुबनी के कौरियाही गांव में गिरा था यह पत्थर
दरअसल, मधुबनी जिले के कौरियाही गांव के धान के खेत में आकाश से एक पत्थर गिरा था. इससे धान के खेत में एक बड़ा सा गड्ढा भी हो गया. गांव के लोगों के अनुसार इस पत्थर के गिरने की आवाज दूर तक सुनाई दी थी. पत्थर गिरने के बाद आसपास के लोग काफी भयभीत हो गए थे. लेकिन अब इस पत्थर का दर्शन बिहार के लोग म्यूजियम में करेंगे.

मधुबनी में गिरे आकाशिय पत्थर को देखते लोग

चुम्बक भी इस पत्थर में सटता है
इस तरह की घटना पहली बार देखने को मिली है. पत्थर को जमीन पर रगड़ने या टकराने से लोहे जैसी आवाज निकलती है. इसमें लोहे के रिंग जैसा कुछ लगा हुआ है. चुम्बक भी इस पत्थर में सटता है. छेनी से टकराने पर इससे टन-टन की आवाज आती है. लोग इस पत्थर को देखकर अचंभित हो गए थे. लोगों में उस वक्त से काफी भय बना हुआ था कि कहीं और भी पत्थर आसमान से न गिरे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details