बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश ने की पंडालों में मां दुर्गा की पूजा, राज्यवासियों को दी नवरात्रि की शुभकामना - शारदीय नवरात्र 2022

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजधानी के कई पूजा पंडालों में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना (Nitish Kumar visited puja pandals of Patna) की. सीएम ने समस्त बिहारवासियों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दीं.

CM Nitish Kumar visited puja pandals
CM Nitish Kumar visited puja pandals

By

Published : Oct 2, 2022, 8:13 PM IST

Updated : Oct 2, 2022, 10:56 PM IST

पटना: शारदीय नवरात्र 2022 (Sharadiya Navratri 2022) के सातवें दिन ढोल नगाड़े के साथ मां दुर्गा की प्रतिमाओं का पट खोला गया. पट खुलने के बाद मां दुर्गा के दर्शन के लिए श्रद्धालु भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar) ने भी पटना के पंडालों में माता के दर्शन किए. सीएम ने राजधानी के अलग-अलग पूजा पंडालों में जा कर देवी दुर्गा की पूजा की.

ये भी पढ़ें: पटना के गर्दनीबाग कालीबाड़ी मंदिर में मां दुर्गा का पट खुला, मंदिर में लगी भक्तों की भीड़

किन-किन पंडालों में गए सीएम?:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महासप्तमी के अवसर पर राजधानी पटना के दुर्गा पूजा समिति खाजपुरा, श्री श्री दुर्गा पूजा समिति शेखपुरा, दुर्गा आश्रम तथा डाकबंगला रोड स्थित नवयुवक संघ श्री दुर्गा पूजा समिति के पंडाल में जाकर मां दुर्गा के दर्शन कर पूजा अर्चना की. उन्होंने राज्य की सुख शांति एवं समृद्धि की कामना की. डाकबंगला रोड स्थित पंडाल में देवी दर्शन एवं पूजा अर्चना के बाद मुख्यमंत्री ने समस्त बिहारवासियों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दीं.

इस अवसर पर वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी मनीष कुमार वर्मा, बिहार राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव अरविंद सिंह उर्फ छोटू सिंह, जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो सहित आयोजकगण, अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं श्रद्धालुगण उपस्थित थे.

खाजपुरा स्थित पंडाल में मौजूद सीएम

बता दें कि नवरात्रि के सप्तमी तिथि से कई जगहों पर माता रानी का पट खुल चुका है. श्रद्धालुओं में दुर्गा पूजा को लेकर काफी उत्साह हैं. धूमधाम से शहर में दुर्गापूजा का त्यौहार मनाया जा रहा है. राजधानी में भी माता का दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है.

Last Updated : Oct 2, 2022, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details