बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज जातीय जनगणना के मुद्दे पर PM मोदी से मिलेंगे CM नीतीश, 10 दलों के नेता भी होंगे साथ - Caste Based Census

जातीय जनगणना (Caste Census) की मांग को लेकर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात करेंगे. इसके लिए नीतीश कुमार दिल्ली पहुंच चुके हैं.

नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

By

Published : Aug 22, 2021, 10:19 PM IST

Updated : Aug 23, 2021, 6:42 AM IST

नई दिल्ली/पटना:सीएम नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar) की अगुआई में बिहार के 10 राजनीतिक दलों का 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मिलकर जातीय जनगणना (Caste Census) की मांग करेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसके लिए रविवार को ही दिल्ली पहुंच गए हैं.

ये भी पढ़ें-कैसे एकजुट हो गए पक्ष-विपक्ष? ये जातीय जनगणना है या वोट बैंक की राजनीति?

इस दौरान उन्होंने कहा कि "जातीय जनगणना होनी चाहिए इसके लिए हमने पीएम से समय मांगा था और उसी के लिए पीएम ने हमें 23 अगस्त का समय दिया है तो हम सब सोमवार को पीएम मोदी से जातीय जनगणना पर बात करेंगे."

तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) शुक्रवार को ही दिल्ली पहुंचे गए थे, जबकि बाकी दलों के नेता रविवार को दिल्ली गए हैं. पीएम के साथ होने वाली इस बैठक में नीतीश कुमार 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे, जिसमें राज्य के राजनीतिक दलों के एक-एक प्रतिनिधि शामिल होंगे.

बता दें कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में 11 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल 23 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेगा. इममें सीएम नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, जेडीयू की ओर से संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी शामिल होंगे. वहीं, कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा और भाकपा माले से महबूब आलम भी सीएम के साथ दिल्ली जाएंगे. इस लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी का भी नाम शामिल हैं.

इन प्रमुख नेताओं के साथ-साथ असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के विधायक अख्तरुल इमान और बिहार सरकार में मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी के चीफ मुकेश सहनी का नाम भी शामिल है. साथ ही सूर्यकांत पासवान और अजय कुमार भी प्रधानमंत्री से मिलने 23 अगस्त को दिल्ली रवाना होंगे.

ये भी पढ़ें-PM Modi से होनेवाली बैठक में जातीय जनगणना पर हो सकता है रास्ता साफ- अजीत शर्मा

Last Updated : Aug 23, 2021, 6:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details