जब अपने नेताओं के पार्टी दफ्तर से नदारद रहने पर नीतीश ने लगाई क्लास पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक जेडीयू पार्टी कार्यालय पहुंचे. बिना बताए पहुंचने के कारण पार्टी के कई नेता नदारद थे. सीएम के अचानक पहुंचने से वहां पर अफरातफरी मची रही. न तो राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह वहां पर मिले और न ही एमएलसी संजय गांधी मौके पर मौजूद थे. एक तरफ जहां संजय गांधी को वीडियो कॉल करके क्लास लगाई वहीं दूसरी तरफ ललन सिंह को भी पार्टी दफ्तर से नदारद रहने पर लपेट लिया.
ये भी पढ़ें- क्या 'INDIA' गठबंधन में एक ही संयोजक होगा? नीतीश कुमार ने दिया ये जवाब
जब नीतीश ने लगाई नेताओं की क्लास: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब पार्टी कार्यालय में दाखिल हुए तो वहां पर बड़े नेता नहीं थे. जबकि बीपी मंडल की जयंती पर दोपहर 12 बजे का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने सफाई देकर नीतीश का सामना तो कर लिया लेकिन एमएलसी संजय गांधी की सीएम नीतीश कुमार ने क्लास लगा दी. वीडियो कॉल पर ही नीतीश बोले- ''क्या जी महा पुजारी हो गए हो.. हम पार्टी ऑफिस आए हुए हैं.. क्या हो गया तुम्हारा दर्शन नहीं हो रहा है.''
"नीतीश जी आए थे बीपी मंडल की जयंती पर फूल चढ़ाने के लिए, श्रद्धा सुमन अर्पित करने. वो तो हमेशा ही खुश रहते हैं, कब दुखी होते हैं."- ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेडीयू
रास्ते में गाड़ी रोककर ललन से मिले सीएम नीतीश ललन सिंह को भी नीतीश ने नहीं बख्शा: बीपी मंडल की फोटो पर माल्यार्पण करने के बाद नीतीश कुमार कुछ देर तक ललन सिंह का इंतजार करते रहे. उनके चैंबर में बैठकर कुछ देर वेट भी किया लेकिन जब नहीं आए तो वो जाने लगे. लेकिन बाहर निकलते-निकलते ललन सिंह भी पार्टी दफ्तर पर पहुंच गए. नीतीश की उनसे दफ्तर की सीढ़ियों पर ही मुलाकात हो गई. नीतीश ने उनकी भी वहीं क्लास लगा दी. ललन सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि 12 बजे बीपी मंडल की जयंती कार्यक्रम में हम लगे हुए थे.