पटना:बिहार में भीषण गर्मी (heat wave in Bihar) से फिलहाल लोगों को राहत नहीं मिलने वाली है. चिलचिलाती धूप और लू का सितम अभी जारी रहेगा. अप्रैल माह के अंत तक पारा और चढ़ने की संभावन है. जानलेवा गर्मी से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी परेशान है. अब गर्मी की मार पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar On Heat Wave) ने भी लोगों से सावधानी बरतने और सतर्क रहने की अपील की है.
पढ़ें- सूरज बरसाने लगा है 'आग', प्रचंड गर्मी के बीच बच्चों में दिखे ये लक्षण.. तो फौरन हो जाएं सावधान
नीतीश की लोगों से अपील :अंबेडकर जयंती कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मुख्यंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इस बार गर्मी का कहर पहले से ज्यादा है, इसलिए सभी को सावधान रहना चाहिए. उन्होंने कहा, इस बार गर्मी का कहर पहले के वर्षों की तुलना में ज्यादा है. हम सभी इसका अनुभव कर रहे हैं. सभी को सावधान रहना चाहिए. इस मौसम में इन्सेफ्लाइटिस (AES) के बढ़ते केस को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इस विषय पर ज्यादा गंभीर है. डॉक्टर और प्रशासन तैयार हैं और लोगों को सूचित किया जा रहा है.
मौसम में एक बार फिर बदलाव :बता दें कि बिहार में मौसम में एक बार फिर बदलाव होने जा रहा है. दक्षिण बिहार में तेजी से पछुआ हवा चलने के कारण अगले 24 घंटे में गया, बक्सर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद और नवादा में लू की स्थिति बनने जा रही है. आइएमडी ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, राज्य के उत्तरी हिस्से में अभी मौसम सामान्य बना रहेगा.
11 जिलों के लिए हीट वेव की चेतावनी :गुरुवार यानी आज से जिन 11 जिलों के लिए हीट वेव को लेकर चेतावनी जारी की गई है उनमें रोहतास, कैमूर, भोजपुर, बक्सर, पटना, नालंदा, शेखपुरा, औरंगाबाद, गया, अरवल और नवादा शामिल हैं. इन जिलों में हीट वेव के हाई रहने की संभावना है. इसी के साथ राज्य के अन्य जिलों में भी तापमान में वृद्धि होगी.