पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उठाए गए कदमों के संबंध में मुख्य सचिव एवं अन्य आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. एक अण्णे मार्ग में हुई. इस समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा जिनका भी खाता आधार से सीडिंग नहीं है, तत्काल सीडिंग करके उनके खाते में 1000 रुपये की राशि डाली जाए.
मुख्यमंत्री आवास एक अण्णे मार्ग में समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव ने कोरोना संक्रमण की स्थिति और राहत पैकेज को लेकर मुख्यमंत्री को जानकारी दी. दीपक कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण तथा लॉक डाउन की स्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत 1000 रुपये सीधे बैंक में हस्तांतरित किया जा रहा है. सभी राशन कार्ड धारियों को कोरोना सहायता के रूप में प्रति 1 हजार रुपये प्रति परिवार की दर से डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया जा रहा है.
बढ़ाई जाए राशि वितरण कि गति
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि राशि वितरण कि गति बढ़ाई जाए और बचे हुए लाभुकों को कम से कम समय में राशि हस्तांतरित करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन राशन कार्ड धारियों की आधार सीडिंग नहीं हो पाई है उनकी सीडिंग कराकर 1 हजार रुपये का भुगतान करें. मुख्यमंत्री ने कोरोना संदिग्ध की प्रगति की समीक्षा की और निर्देश दिया कि इनको ट्रेस करने की गति बढ़ाई जाए ताकि अधिक से अधिक संदिग्ध लोगों की जांच जल्दी हो सके. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि जो राज्य में बाहर से आए हैं उनकी प्राथमिकता के आधार पर टेस्टिंग की जाए. क्वॉरेंटाइन में रखे गए लोगों की निगरानी करते रहने का भी मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया.
सरकार करेगी हर संभव मदद
मुख्यमंत्री ने कहा कि संदिग्धों की पहचान में तेजी लाई जाए यह बहुत ही जरूरी है. उन्होंने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहें और अपने घरों के अंदर रहे अनावश्यक रूप से बाहर ना निकले. सरकार कोरोना पीड़ितों को हरसंभव सहायता पहुचाने के लिए प्रतिबद्ध है.