पटनाःमुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar Review Meeting) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प भवन में पथ निर्माण विभाग (Road Construction Department) की विभिन्न परियोजनाओं के कार्य प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को सभी परियोजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से महत्वपूर्ण परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति की जानकारी दी.
अपर मुख्य सचिव ने सत्तर घाट पुल, बख्तियारपुर-ताजपुर प्रोजेक्ट, जे०पी० गंगा पथ, मीठापुर टू करबिगहिया फ्लाइओवर के कार्य प्रगति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने ने बिहटा सरमेरा रोड, अटल पथ, मीठापुर महुली एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट, कच्ची दरगाह-बिदुपुर 6 लेन गंगा ब्रिज के निर्माण कार्यों को पूर्ण करने के संबंध में भी जानकारी दी. साथ ही सात निश्चय पार्ट-2 के तहत सुलभ संपर्कता के बारे में भी बताया.
वहीं, एनएचएआई के क्षेत्रीय पदाधिकारी ने बिहार में चल रही और शुरु की जानेवाली महत्वपूर्ण परियोजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी. उन्होंने दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर, राम जानकी पथ, अमटा सिमरिया 6 लेन (एनएच-31), पटना-गया डोभी रोड, जे०पी० सेतु के समानांतर पुल, बिक्रमशिला सेतु आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी.
यह भी पढ़ें -क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक: कोरोना को लेकर बिहार में 6 फरवरी तक बढ़ाए गए सभी प्रतिबंध