पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में संभावित बाढ़ से निपटने की तैयारी को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. इसमें मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को नदियों के जलस्तर पर नजर बनाए रखने और बांधों की स्थिति पर निगरानी रखने की सख्त हिदायत दी.
सुबह-शाम मॉनिटरिंग करने का निर्देश
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को एसओपी के हिसाब से अलर्ट रहने और सारी व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया. साथ ही सुबह और शाम हालात की मॉनिटरिंग करते रहने को कहा ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके. नदियों में हो रहे वाटर डिस्चार्ज पर भी मुख्यमंत्री ने नजर रखने का निर्देश दिया. जल संसाधन विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग संभावित सभी परिस्थितियों के लिए आपस में समन्वय बनाए रखें इसके लिए मुख्यमंत्री ने विशेष हिदायत दी.
संभावित बाढ़ से निपटने की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्यमंत्री को दी स्थिति की जानकारी
समीक्षा बैठक में जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने अभी तक प्रदेश में बरसात की स्थिति की जानकारी दी. साथ ही बिहार और नेपाल में हो रही भारी बारिश से नदियों के बढ़े जलस्तर की स्थिति और प्रतिबंधों की स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी मुख्यमंत्री को दी.
संभावित वर्षापात रिपोर्ट पर मुख्यमंत्री ने की चर्चा
आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने भी संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए विभाग की ओर से की जा रही तैयारियों के बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी दी. बैठक में आईएमडी के स्रोत से मिली जानकारी के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में संभावित वर्षापात रिपोर्ट पर भी मुख्यमंत्री ने चर्चा की. इस उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव दीपक कुमार भी मौजूद थे.