पटना:मंगलवार को जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ताओं की एक बैठक होने वाली है. बैठक को लेकर चल रही तमाम अटकलों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विराम लगा दिया है. उन्होंने साफ कहा है कि ये बैठक केवल जेडीयू के कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देने के लिए है. इसमें ये तय किया जाएगा कि किस तरह से जिला और प्रखंड में कोआर्डिनेशन करके लोगों को प्रशिक्षण दिया जाए.
दरअसल, मंगलवार को होने वाली बैठक से पहले ये अफवाह थी कि मीटिंग में कोई ठोस निर्णय लिया जाएगा. लेकिन, सीएम नीतीश कुमार ने इससे इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी का प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम चल रहा है. वह समय पर समाप्त हो जाए इसको लेकर मंगलवार को जेडीयू की अहम बैठक बुलाई गई है. इसमें इस बिंदु से अलग कोई भी चर्चा नहीं होगी.