पटनाःराजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav Kidney Transplant) का सफल किडनी ट्रांसप्लांट हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने फाेन कर इसकी जानकारी ली. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि फोन पर बात हुई है. सफलता पूर्वक ऑपरेशन कर लिया गया है. तेजस्वी प्रसाद यादव और लालू प्रसाद यादव के साथ डॉक्टर से हमारी बात हुई है. लालू प्रसाद यादव की सेहत बहुत अच्छी है. जल्द स्वस्थ होकर लौटेगें.
यह भी पढ़ेंःमीसा का भावुक पोस्ट- 'ICU में पापा पूछे रोहिणी कैसी है'
लालू प्रसाद का हाल चाल जानाःबता दें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की किडनी का ट्रांसप्लांट हो गया है. सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में बेटी रोहिणी आचार्य ने उनको अपनी एक किडनी डोनेट की.सफल ऑपरेशन के बड़ी बेटी मीसा भारती ने लालू प्रसाद से आईसीयू में मुलाकात की. इस दौरान लालू प्रसाद ने बेटी रोहिणी के बारे में पूछा. इसपर मिसा ने बताया कि वे ठीक है. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी फोन कर लालू प्रसाद का हाल चाल जाना. कहा कि वे ठीक हैं.
"हमने लालू यादव की सेहत की जानकारी फोन करके ली है. तेजस्वी प्रसाद यादव और लालू प्रसाद यादव के साथ डॉक्टर से हमारी बात हुई है. लालू प्रसाद यादव की सेहत बहुत अच्छी है. डॉक्टरों ने भी कहा है कि स्थिति बेहतर है. यह खुशी की बात है कि उनका ऑपरेशन सफल हो गया."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री.
रोहिणी आचार्य की हो रही प्रशंसा: इधर रोहिणी आचार्य के किडनी डोनेट करने पर उनकी चारों तरफ खूब प्रशंसा हो रही है. सत्ता पक्ष ही नहीं धुर विरोधी भी उनके इस कदम की प्रशंसा कर रहे हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Minister Giriraj Singh) ने भी रोहिणी आचार्य की तारीफ की है. गिरिराज सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि "बेटी हो तो रोहिणी आचार्य जैसी" गर्व है आप पर... आप उदाहरण होंगी आने वाले पीढ़ियों के लिए.