बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Pawapuri Mahotsav: भगवान महावीर की निर्वाणस्थली पावापुरी में आज से महोत्सव, CM नीतीश करेंगे शुभारंभ - ETV Bharat Bihar

Pawapuri Mahotsav: भगवान महावीर निर्वाण उत्सव पर आज से नालंदा के पावापुरी में 2 दिवसीय समारोह की शुरुआत हो रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका उदघाटन करेंगे.

पावापुरी महोत्सव
पावापुरी महोत्सव

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 11, 2023, 9:28 AM IST

पटना:भगवान महावीर के 2549 वें निर्वाण दिवस के अवसर पर आयोजित पावापुरी महोत्सवका मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज उद्घाटन करेंगे. पावापुरी महोत्सव नालंदा के पावापुरी भगवान महावीर विज्ञान संस्थान में आयोजित किया गया है. आज से शुरू होकर दो दिनों तक पावापुरी महोत्सव चलेगा.

भगवान महावीर निर्वाण उत्सव पर समारोह: मुख्य आकर्षण भगवान महावीर के जीवन संदेश पर आधारित सेंड आर्ट प्रदर्शनी होगी. शाम 5:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 3:00 बजे पावापुरी महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. वित्त एवं वाणिज्य कर सह जिला प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और कला संस्कृति मंत्री जितेंद्र कुमार राय भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे. साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.

पावापुरी महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम: पावापुरी महोत्सव का सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के विभिन्न साइट्स पर लाइव टेलीकास्ट भी किया जाएगा. पावापुरी महोत्सव हर साल आयोजित होता रहा है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु और दर्शक इस कार्यक्रम में भाग लेते हैं. कई तरह के सांस्कृतिक और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.

नीतीश कुमार कार्यक्रम में होंगे शामिल:इस बार भी काफी समय से पावापुरी महोत्सव की तैयारी हो रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नजर इस कार्यक्रम पर लगातार बनी हुई है और आज इसका उद्घाटन भी करेंगे. नालंदा सीएम का गृह जिला भी है. इसलिए सरकार और स्थानीय जिला प्रशासन की तरफ से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत लगाई गई है. महोत्सव के कारण आज से नालंदा के पावापुरी में हलचल बनी रहेगी.

ये भी पढ़ें: पावापुरी में निर्वाण महोत्सव: बालू पर भगवान महावीर की कलाकृति उकेर कर अहिंसा परमो धर्म का दिया संदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details