पटना : जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश कार्यलाय पर मीडियाकर्मियों के सवालों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हल्के अंदाज में टाल दिया. राज्यसभा चुनाव के लिए जेडीयू प्रत्याशी की घोषणा को लेकर पूछे जाने पर नीतीश कुमार ने कहा- 'उसकी चिंता मत करिये. समय पर घोषणा होगी. पहले करने की क्या जरुरत है.' बाते दें किजदयू कोटे से राज्यसभा कौन जाएगा, इसे लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और आरसीपी सिंह के बीच विवादों के बाद मामला और भी गहरा गया है. अंदरखाने बात चल रही है कहीं आरसीपी सिंह को उम्मीदवार नहीं बनाया गया तो पार्टी में बवाल ना हो जाए.
ये भी पढ़ें- बिहार सरकार भी करेगी पेट्रोल डीजल की कीमतों में कटौती? जानें क्या कहते हैं सीएम नीतीश
जब मीडिया ने नीतीश से पूछा कि राज्यसभा के उम्मीदवारों की घोषणा कब होगी तो उन्होंने इसे हल्के में लेकर टाल दिया. उन्होंने साफ साफ कहा कि अभी इतनी जल्दी नाम की घोषणा क्यों करें अभी क्या है. 'उसकी चिंता मत करिए. समय पर राज्यसभा उम्मीदवार की घोषणा होगी. अभी क्या है? इतना पहले घोषणा करने की क्या जरूरत है.'- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
आरसीपी सिंह पर नीतीश कुमार लेंगे निर्णय :राज्यसभा की एक सीट जदयू के खाते में है और अब नीतीश कुमार रेफरी की भूमिका में हैं. विवाद को सुलझाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधायकों के आपातकाल बैठक बुलाई और उनसे राय मशवरा किया. विधायकों ने राज्यसभा चुनाव पर निर्णय लेने के लिए नीतीश कुमार को अधिकृत कर दिया. बदली हुई परिस्थितियों में नीतीश कुमार ही राज्यसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशी का फैसला करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरसीपी समर्थक विधायकों से भी उनकी राय जानी.