बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राज्यसभा उम्मीदवारों के सवाल पर बोले नीतीश-'आप चिंता मत करिए, समय पर होगी घोषणा' - नीतीश कुमार राज्यसभा उम्मीदवारी की घोषणा के लिए अधिकृत

जेडीयू प्रदेश कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जेडीयू में राज्यसभा उम्मीदवार की घोषणा समय पर होगी. आपलोग इसकी चिंता मत करिए. इतना पहले करने की क्या जरूरत है. पढ़ें पूरी खबर-

नीतीश कुमार राज्यसभा उम्मीदवारी के लिए अधिकृत
नीतीश कुमार राज्यसभा उम्मीदवारी के लिए अधिकृत

By

Published : May 22, 2022, 8:12 PM IST

पटना : जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश कार्यलाय पर मीडियाकर्मियों के सवालों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हल्के अंदाज में टाल दिया. राज्यसभा चुनाव के लिए जेडीयू प्रत्याशी की घोषणा को लेकर पूछे जाने पर नीतीश कुमार ने कहा- 'उसकी चिंता मत करिये. समय पर घोषणा होगी. पहले करने की क्या जरुरत है.' बाते दें किजदयू कोटे से राज्यसभा कौन जाएगा, इसे लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और आरसीपी सिंह के बीच विवादों के बाद मामला और भी गहरा गया है. अंदरखाने बात चल रही है कहीं आरसीपी सिंह को उम्मीदवार नहीं बनाया गया तो पार्टी में बवाल ना हो जाए.

ये भी पढ़ें- बिहार सरकार भी करेगी पेट्रोल डीजल की कीमतों में कटौती? जानें क्या कहते हैं सीएम नीतीश

जब मीडिया ने नीतीश से पूछा कि राज्यसभा के उम्मीदवारों की घोषणा कब होगी तो उन्होंने इसे हल्के में लेकर टाल दिया. उन्होंने साफ साफ कहा कि अभी इतनी जल्दी नाम की घोषणा क्यों करें अभी क्या है. 'उसकी चिंता मत करिए. समय पर राज्यसभा उम्मीदवार की घोषणा होगी. अभी क्या है? इतना पहले घोषणा करने की क्या जरूरत है.'- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

आरसीपी सिंह पर नीतीश कुमार लेंगे निर्णय :राज्यसभा की एक सीट जदयू के खाते में है और अब नीतीश कुमार रेफरी की भूमिका में हैं. विवाद को सुलझाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधायकों के आपातकाल बैठक बुलाई और उनसे राय मशवरा किया. विधायकों ने राज्यसभा चुनाव पर निर्णय लेने के लिए नीतीश कुमार को अधिकृत कर दिया. बदली हुई परिस्थितियों में नीतीश कुमार ही राज्यसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशी का फैसला करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरसीपी समर्थक विधायकों से भी उनकी राय जानी.

विधायकों को गोलबंद करने में जुटे हैं आरसीपी :नीतीश कुमार के लिए भी केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह और राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के झगड़े को समझाना आसान नहीं है. ललन सिंह जहां जिद पर अड़े हैं. वहीं आरसीपी सिंह अपने पक्ष के विधायकों की गोलबंदी में जुटे हैं. मिल रही जानकारी के मुताबिक आरसीपी सिंह 17 विधायकों का समर्थन जुटा रखा है. यह बात दीगर है कि आरसीपी सिंह के दावत-ए-इफ्तार कार्यक्रम में तीन विधायक पहुंचे थे.


ये भी पढ़ें-आरसीपी की राज्यसभा उम्मीदवारी पर सस्पेंस बरकरार, बड़ा सवाल सीएम नीतीश का भरोसेमंद कौन ?

ये भी पढ़ें-लालू आवास पर हुई CBI रेड पर पहली बार बोले सीएम नीतीश, कही ये बड़ी बात..

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details