बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सदन में बोले नीतीश कुमार- बाढ़ से जूझ रहे बिहार को और मदद की दरकरार - सदन की कार्यवाही में बाढ़ और सुखाड़ पर सीएम नीतीश ने दिया जबाव

विधानसभा की कार्यवाही के दौरान आरजेडी नेता ने बाढ़ और सुखाड़ को लेकर सवाल किया. इस पर जबाव देते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमने हवाई सर्वेक्षण किया. पूरी स्थिति का जायजा लेने के बाद बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए कई तरह के उपाय किये गये हैं.

नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

By

Published : Jul 26, 2019, 2:35 PM IST

पटना: विधानसभा की कार्यवाही का आज आखिरी दिन है. सदन में आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि बाढ़ और सुखाड़ के लिए क्या उपाय कर रही है और केंद्र ने क्या कुछ मदद किया है.

सीएम ने बाढ़-सुखाड़ पर दिया जबाव

आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन को जानकारी देते हुए का अभी हाल ही में जलवायु परिवर्तन पर सभी सदस्यों के साथ बैठक की थी. लिखित में सुझाव भी दिया था. अब उनकी कमेटी इस पर विचार करेगी.

केंद्र की मदद पर बोले सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य स्तर पर जो भी हमलोग से संभव हो रहा है, वह मदद कर रहे पर हैं. जहां तक केंद्र सरकार की मदद की बात है तो एनडीआरएफ की टीम पहले से काम कर रही है. हमलोग राज्य सरकार के खजाने से ही बाढ़ पीड़ितों को मदद कर रहे हैं. वैसे जो भी नुकसान हुआ है इसका एक मेमोरंडम केंद्र सरकार को भेजा जाएगा. फिर केंद्र की टीम आएगी और जो भी उन्हें देना होगा देंगे. लेकिन फिलहाल बिहार सरकार अपने खजाने से बाढ़ पीड़ितों को हरसंभव मदद पहुंचाएगी.

बाढ़ के बाद मदद के लिए किए गए कई उपाय-सीएम

बाढ़ को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा पहले हमने हवाई सर्वेक्षण किया. अधिकारियों से भी हवाई सर्वेक्षण भी करवाया गया . पूरी स्थिति का जायजा लेने के बाद बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए कई तरह के उपाय किये गये हैं.

  • बड़ी संख्या में कम्युनिटी किचन और रिलीफ केंद्र बनाये गये हैं.
  • बाढ़ पीड़ितों के खाते में 6000 अनुदान राशि दी जा रही है.
  • जिन किसानों की फसल की क्षति हुई है उन्हें फसल का मुआवजा भी दिया जाएगा.
  • साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी जुलाई का महीना है. आगे बाढ़ की स्थिति क्या होगी कोई नहीं जानता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details