राबड़ी आवास पहुंचे नीतीश कुमार पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार शाम बिना किसी लाव लश्कर के साथ अचानक राबड़ी आवास पहुंच गए. जहां उन्होंने आरजेडी चीफ लालू यादव और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से भेंट की. दोनों नेताओं के बीच लगभग 15 से 20 मिनट तक बातचीत हुई है. सूत्र बता रहे हैं कि सीएम वहां तेजस्वी को मनाने पहुंचे थे, जो मुख्यमंत्री से नाराज बताए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:Opposition Unity: 'INDIA' के संयोजक पद को लेकर फंसा पेंच, क्या वाकई 'पद' नहीं मिलने नाराज हैं नीतीश?
क्यों चाचा से नाराज है भतीजा?: सूत्रों के मुताबिक राजगीर मेले के आयोजन को लेकर चाचा-भतीजे के बीच नाराजगी है. दरअसल आज मलमास मेले में न तेजस्वी गए थे और न ही विभागीय मंत्री आलोक मेहता पहुचे थे. खास बात ये है कि तेजस्वी यादव का विभाग इस सरकारी कार्यक्रम का आयोजक था, इसके बावजूद मेजबान ने अपने ही कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया. पिछले दिनों राजगीर में लगे पोस्टर से भी डिप्टी सीएम गायब थे.
बिहार कैबिनेट के विस्तार पर चर्चा:सूत्र ये भी बताते हैं कि इस मुलाकात के दौरान नीतीश ने लालू से कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चा की. दरअसल कार्तिक सिंह और सुधाकर सिंह के इस्तीफे के बाद मंत्रिमंडल में आरजेडी कोटे की दो सीट खाली है. वहीं कांग्रेस कोटे से भी एक या दो विधायक मंत्री बन सकते हैं. उन्हीं नामों को लेकर दोनों के बीच चर्चा हुई है. माना जा रहा है कि जल्द ही कैबिनेट का विस्तार हो सकता है.
नाराजगी के बीच मुलाकात के सियासी मायने?:वहीं जिस तरह से इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस यानी INDIA की पहली संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी चीफ लालू यादव मौजूद नहीं थे, उसको लेकर भी कई तरह के कयास लग रहे हैं. बीजेपी का दावा है कि संयोजक नहीं बनाए जाने से नीतीश नाराज हैं.
नीतीश ने नाराजगी की खबरों को गलत बताया:हालांकि राजगीर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए नीतीश कुमार ने नाराजगी की खबरों को बकवास करार दिया. उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश थी कि सभी विपक्षी दलों को साथ लाया जाए ताकि 2024 में बीजेपी को केंद्र की सत्ता से हटाया जा सके. उस लक्ष्य में हमलोग कामयाब होते जा रहे हैं. जहां तक संयोजक पद की बात है तो मुझे किसी भी पद की लालसा नहीं है.