बिहार

bihar

ETV Bharat / state

7 सर्कुलर रोड बंगले पर शिफ्ट होते ही सीएम नीतीश ने की वशिष्ठ नारायण सिंह से मुलाकात, ये है बड़ी वजह - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को जदयू के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा के सदस्य वशिष्ठ नारायण सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चाएं हुई. पढ़ें पूरी खबर..

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

By

Published : Apr 25, 2022, 11:10 AM IST

Updated : Apr 25, 2022, 11:45 AM IST

पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) रविवार की देर शाम अचानक पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा के सदस्य वशिष्ठ नारायण सिंह (Rajya Sabha MP Vashistha Narayan Singh) से मिलने उनके सरकारी आवास पर पहुंचे. जहां सीएम ने वशिष्ठ नारायण सिंह के स्वास्थ्य का हालचाल जाना. वहीं दोनों नेताओं के बीच बिहार की ताजा राजनीतिक घटनाक्रम पर भी बातचीत हुई.

ये भी पढ़ें-नीतीश-अमित शाह की मुलाकात में बनी बात- बिहार में जल्द होगा मंत्रिमंडल फेरबदल और बोर्ड, निगमों का गठन

वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर पहुंचे सीएम: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी और जल संसाधन मंत्री संजय झा भी थे. वशिष्ठ नारायण सिंह को पार्टी ने अब मार्गदर्शक मंडल में डाल दिया है और पिछले काफी समय से वह दिल्ली में थे. राज्यसभा सत्र चलने के कारण पटना आगमन नहीं हो रहा था. वशिष्ठ नारायण सिंह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत करते रहे हैं. वशिष्ठ नारायण सिंह से मुख्यमंत्री कई मुद्दों पर सलाह भी लेते रहे हैं.

बड़ी देर तक दोनों नेताओं की हुई बातचीत: मुख्यमंत्री के वशिष्ठ नारायण सिंह से मुलाकात को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. बिहार की वर्तमान स्थिति को लेकर यह मुलाकात माना जा रहा है. सीएम ने कहा कि वशिष्ठ नारायण सिंह का स्वास्थ्य ठीक नहीं रह रहा है, इसलिए स्वास्थ्य का हाल जानने गए थे. बता दें कि शनिवार को ही मुख्यमंत्री 7 सर्कुलर रोड बंगला में शिफ्ट हुए हैं. उसके बाद यह मुलाकात हुई है. इसलिये इसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Apr 25, 2022, 11:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details