पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से गया सीवरेज सिस्टम से संबंधित प्रस्तुतीकरण दिया गया. नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने प्रस्तुतीकरण के दौरान गया सीवरेज सिस्टम की वर्तमान स्थिति प्रपोज सीवरेज स्कीम, पापुलेशन एंड सीवेज फ्लो क्वालिटी आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी.
बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गया जैसे बड़े शहरों में सीवरेज सिस्टम बेहतर हो इसे ध्यान में रखते हुए कार्य योजना बनाकर तेजी से काम किया जाए.
मुख्यमंत्री की बड़ी बातें
- जल संरक्षण बहुत जरूरी है, लोग जल का सदुपयोग करें, दुरुपयोग ना करें
- इस बात का अध्ययन कराएं कि ट्रीटेड वाटर का सिंचाई के अलावा अन्य दूसरे कार्यों में भी सदुपयोग हो
- भू-जल स्तर को मेंटेन रखना है, यह पर्यावरण के दृष्टिकोण से भी बहुत आवश्यक है
- गया में एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) योजना पर तेजी से काम किया जाए