पटना : लौह पुरुष सरदार पटेल की आज पुण्यतिथि है. पटना में उनकी मूर्ति के पास राजकीय समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. उसके बाद नीतीश कुमार, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से बहुत ही आत्मीय ढंग से मुलाकात करने लगे.
नीतीश कुमार-राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर मुलाकात :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले कुछ महीनों से लगातार सुर्खियों में रह रहे हैं. चाहे वह विधानसभा में परिवार नियोजन को लेकर दिया गया गया बयान हो, या फिर इसकी प्रतिक्रिया में संवाददाताओं को हाथ से इशारे में आरती दिखाना. ऐसे में राजकीय समारोह में जिस प्रकार से राज्यपाल से आज उनकी मुलाकात हुई, उसको लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है.
दोनों ने दिखाई अपनी नजदीकियां : हालांकि, नीतीश कुमार ने आगे बढ़कर हाथ बढ़ाया तो राज्यपाल ने भी मिलने में किसी तरह की कोताही नहीं दिखाई. इसके बाद मीडिया की तरफ घूम कर भी दोनों ने अपनी नजदीकियां दिखाई है. बता दें कि कई मौकों पर राज्यपाल ने नीतीश कुमार के सामने सरकार पर उंगली उठाई है.
CM नीतीश के मन में क्या चल रहा है? :आमतौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजकीय समारोह के बाद मीडिया से भी बात करते हैं. लेकिन आज मीडिया से कोई बातचीत नहीं की. वैसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस प्रकार से राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात की है उसपर चर्चा जरूर होने लगी है, आखिर नीतीश कुमार क्या दिखाना चाहते हैं?