पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज एक बार फिर से जनता दरबार कार्यक्रम में मौजूद होंगे. अपनी नई पारी में 5 साल बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता दरबार (Janta Darbar) का सिलसिला पिछले सप्ताह से फिर शुरू किया है. जनता दरबार दोबारा शुरू करने के बाद नीतीश आज दूसरी बार कई विभागों से जुड़ी शिकायतों को सुनेंगे. इसके लिए पहले ही फरियादियों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. सभी फरियादी कोरोना टेस्ट के बाद ही जनता दरबार में लाए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें :उपेंद्र कुशवाहा ने भी माना.. बिहार में चरम पर है अफसरशाही, बढ़ सकती है नीतीश की मुश्किल
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज कृषि, उर्जा, ग्रामीण कार्य, ग्रामीण विकास, पथ निर्माण ,पंचायती राज, पीएचईडी, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण और सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित शिकायतें सुनेंगे. जनता दरबार में ऐसे लोगों की ही इंट्री होगी जिनका पहले से रजिस्ट्रेशन होगा. कोरोना टेस्ट और वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) के बाद ही मुख्यमंत्री के सामने शिकायत दर्ज करा सकेंगे. पिछले सप्ताह काफी संख्या में ऐसे लोग भी पहुंच गए थे जिन्होंने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था. जिस कारण काफी अफरा-तफरी की स्थिति बन गई थी. जनता दरबार में आला अधिकारियों के साथ संबंधित विभागों के मंत्री भी मौजूद रहेंगे.