बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीएम आज राजगीर में करेंगे जनसंपर्क, लोगों से लेंगे फीड बैक - राजगीर यात्रा पर नीतीश कुमार

राजगीर पहुंचकर मुख्यमंत्री (CM Nitish Kumar) 12 और 13 अप्रैल को राजगीर के विभिन्न इलाकों में जनसंपर्क यात्रा में लोगों से मुलाकात करेंगे. अपनी पुरानी जगहों पर वह अपने पुराने सहयोगियों और जेडीयू के शुरुआती कार्यकर्ताओं से सीधे बातचीत करेंगे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

By

Published : Apr 12, 2022, 10:15 AM IST

पटनाःमुख्यमंत्रीनीतीश कुमार आज से राजगीर यात्रा (Jansampark Yatra In Rajgir ) पर जा रहे हैं. मुख्यमंत्री 2 दिनों तक राजगीर में ही रहेंगे और वहां लोगों के साथ संवाद करेंगे. लोगों की शिकायतें भी सुनेंगे और अपने पुराने साथियों से मुलाकात भी करेंगे. उसके बाद सीएम रात में वहीं ठहरेंगे. सोमवार को जनता दरबार के बाद सीएम ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि वो निजी दौरे पर राजगीर जाएंगे.

यह भी पढ़ें:नालंदा में CM नीतीश की जनसंवाद यात्रा, रहुई में लोगों से बोले- 'मैं आपको कभी नहीं भूल सकता..'

कई दिनों से चल रही जनसंपर्क यात्रा:जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री 12 और 13 अप्रैल को राजगीर के विभिन्न इलाकों में जनसंपर्क यात्रा में लोगों से मुलाकात करेंगे. सीएम पिछले कई दिनों से अपने पुराने संसदीय क्षेत्र बाढ़ और नालंदा में लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं और उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं. मुख्यमंत्री ने इसे अपनी निजी यात्रा बताया है. जनता दरबार के बाद मीडिया से बातचीत में भी उन्होंने अपनी यात्रा पर चर्चा की थी और कहा था कि कई सालों के बाद इस तरह की यात्रा उस क्षेत्र में कर रहे हैं, जहां के लोगों ने सांसद बनाया और इस ऊंचाई तक पहुंचाया.

यह भी पढ़ें:'CM साहब.. धड़ल्ले से बनाई जा रही है शराब', शिकायत सुनते ही मुख्यमंत्री ने अफसरों को लताड़ा

'बड़ी संख्या में लोग कड़ी धूप के बावजूद खड़े रहते हैं. लोगों से बातचीत करने में अच्छा लगता है. उनकी समस्याओं को भी सुनते हैं उनसे फीड बैक लेते हैं. बाढ़ और नालंदा के लोगों ने मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया'- नीतीश कुमार,मुख्यमंत्री

सीएम लोगों से ले रहे फीडबैक:बता दें किबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले कुछ दिनों से लगातार नालंदा जिले का दौरा कर रहे हैं. सीएम नालंदा जिले के छोटे-छोटे इलाकों में जा रहे हैं. गौर करने वाली बात यह है कि इन जगहों पर वह अपने पुराने सहयोगियों और जेडीयू के शुरुआती कार्यकर्ताओं से सीधे मिल रहे हैं. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री होने के बावजूद वह खुद जनता की शिकायतों और जरूरतों के आवेदन ले रहे हैं. मुख्यमंत्री की इस यात्रा पर कई तरह के कयास भी लग रहे हैं. लेकिन मुख्यमंत्री ने उसे फालतू बात बताया है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details