पटनाःमुख्यमंत्रीनीतीश कुमार आज से राजगीर यात्रा (Jansampark Yatra In Rajgir ) पर जा रहे हैं. मुख्यमंत्री 2 दिनों तक राजगीर में ही रहेंगे और वहां लोगों के साथ संवाद करेंगे. लोगों की शिकायतें भी सुनेंगे और अपने पुराने साथियों से मुलाकात भी करेंगे. उसके बाद सीएम रात में वहीं ठहरेंगे. सोमवार को जनता दरबार के बाद सीएम ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि वो निजी दौरे पर राजगीर जाएंगे.
यह भी पढ़ें:नालंदा में CM नीतीश की जनसंवाद यात्रा, रहुई में लोगों से बोले- 'मैं आपको कभी नहीं भूल सकता..'
कई दिनों से चल रही जनसंपर्क यात्रा:जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री 12 और 13 अप्रैल को राजगीर के विभिन्न इलाकों में जनसंपर्क यात्रा में लोगों से मुलाकात करेंगे. सीएम पिछले कई दिनों से अपने पुराने संसदीय क्षेत्र बाढ़ और नालंदा में लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं और उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं. मुख्यमंत्री ने इसे अपनी निजी यात्रा बताया है. जनता दरबार के बाद मीडिया से बातचीत में भी उन्होंने अपनी यात्रा पर चर्चा की थी और कहा था कि कई सालों के बाद इस तरह की यात्रा उस क्षेत्र में कर रहे हैं, जहां के लोगों ने सांसद बनाया और इस ऊंचाई तक पहुंचाया.