पटना:जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पार्टी कार्यकर्ताओं का देर शाम तक इंटरव्यू लिया. शाम 4:00 बजे से बायोडाटा जमा करने वाले कार्यकर्ताओं का इंटरव्यू शुरू हुआ. जदयू के करीब 1000 से अधिक कार्यकर्ताओं ने बायोडाटा जमा किया है. उसे जिला और विधानसभा वार लिस्ट तैयार करने के बाद इंटरव्यू का सिलसिला शुरू हुआ. पहले दिन 150 बायोडाटा जमा करने वाले कार्यकर्ताओं को बुलाया गया था. इंटरव्यू देकर निकले कार्यकर्ताओं ने अपने तरीके से दावेदारी की और कहा कि फैसला नीतीश कुमार को ही करना है.
कार्यकर्ता अपने तरीके से कर रहे हैं दावेदारी पेश
मुख्यमंत्री ने आज कई जिलों के कार्यकर्ताओं का इंटरव्यू लिया, जिन्होंने बायोडाटा जमा किया था. इसमें नालंदा, सिवान, मोतिहारी, सहित कई जिले और विधानसभा से संबंधित कार्यकर्ता थे. पार्टी की ओर से हर जिले का लिस्ट तैयार किया गया है और एक विधानसभा से कई लोगों की दावेदारी है तो ऐसे लोगों से मुख्यमंत्री खुद बातचीत कर रहे हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय चौधरी अशोक चौधरी संजय झा भी पार्टी कार्यालय में मौजूद रहे. मुख्यमंत्री से बातचीत कर निकल रहे कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमने अपने तरीके से अपनी दावेदारी रखी है. वैसे फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष को ही करना है.
CM नीतीश ने बायोडाटा जमा करने वाले कार्यकर्ताओं का लिया इंटरव्यू - Bihar Election 2020
बिहार के अलग-अलग जिलों के जदयू कार्यकर्ताओं ने सीट की दावेदारी को लेकर अपना बायोडाटा पेश किया है. इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को उनका इंटरव्यू लिया. इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय चौधरी, अशोक चौधरी, संजय झा भी पार्टी कार्यालय में मौजूद रहे.
CM नीतीश कुमार ने लिया कार्यकर्ताओं इंटरव्यू.
नए उम्मीदवारों को भी मिल सकता है मौका
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को भी पूरा दिन पार्टी कार्यकर्ताओं को ही देंगे. बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए चुनाव लड़ेगा और 100 सीट से अधिक पर जदयू चुनाव में अपने उम्मीदवार को उतारेगा. कई सीटों पर उम्मीदवार पहले से तय है, लेकिन कुछ सीटों पर नए उम्मीदवारों को मौका मिल सकता है.