पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) पटना जिले के बाढ़ग्रस्त इलाकों का जायजा लेने निकले. गंगा और पुनपुन नदी लगातार उफान पर है. बिहार में बक्सर से लेकर पटना के अधिकांश घाटों पर गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. गंगा के जलस्तर (Water Level of Ganga) में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रहा है और मुख्यमंत्री उसी का जायजा लेने निकले. सीएम के साथ जल संसाधन विभाग और आपदा विभाग के कई अधिकारी भी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें: गंगा और पुनपुन नदी में उफान, अधिकांश जगहों पर जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर
पटना के दीघा घाट में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 53 सेंटीमीटर ऊपर है, इसके जलस्तर में भी 12 सेंटीमीटर वृद्धि होने की संभावना है. वहीं गांधी घाट में गंगा नदी का जलस्तर 112 सेंटीमीटर ऊपर है, इसमें भी 10 सेंटीमीटर वृद्धि होने की संभावना है. पटना जिले के हाथीदह में भी गंगा का जलस्तर 102 सेंटीमीटर ऊपर है, इसके जलस्तर में 17 सेंटीमीटर वृद्धि होने की संभावना है.