पटना: राजधानी पटना में मानसून ने दस्तक दे दी है. फिर से इलाकों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न न हो, इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार ने संप हाउस का नीरिक्षण किया. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए. सीएम ने पटना सिटी के बड़ी पहाड़ी के संप हाउस का भी नीरिक्षण किया. इस दौरान सीएम के साथ नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा सहित कई आलाधिकारी मौजूद रहे.
पटना सिटी पहुंचकर CM नीतीश ने किया संप हाउस का निरीक्षण, दिए कई आवश्यक निर्देश
शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार ने पटना के संप हाउसों का निरीक्षण किया. साथ ही इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
दरअसल, साल 2019 में बारिश के कारण पटना जलमग्न हो गया था. इससे सबक लेकर बिहार सरकार और जिला प्रशासन की टीम लगातार इस समस्या पर काम कर रही है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद संप हाउसों का जायजा लिया. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए. इसके अलावा जलजमाव प्रभावित क्षेत्रों के नक्सा के माध्यम से लिया जायजा.
जिला प्रशासन भी चुस्त
बता दें कि जिला प्रशासन और पटना नगर निगम की टीम लगातार नाला उड़ाही करा रही है. ताकि राजधानी में इस बार जलमाव की समस्या फिर से लोगों की जिन्दगी गर्त में न चली जाए. कई बार डीएम कुमार रवि खुद अपनी निगरानी में नाला उड़ाही कराते दिखे हैं. वे पिछली घटना से सीख लेते हुए ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करा रहे हैं.