बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Chhath Puja 2023 : सीएम नीतीश ने स्टीमर से किया गंगा के छठ घाटों का निरीक्षण, दिए निर्देश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्टीमर से गंगा घाटों का निरीक्षण किया. छठ महापर्व की तैयारियों को लेकर नीतीश मंत्रिमंडल के कई मंत्री भी स्टीमर में मौजूद थे. सीएम ने जो भी कमियां नजर आई तुरंत ही उसको ठीक कराया. इस दौरान प्रशासन काफी मुस्तैद दिखा.

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 14, 2023, 3:20 PM IST

पटना के गंगा छठ घाटों का सीएम ने किया निरीक्षण
पटना के गंगा छठ घाटों का सीएम ने किया निरीक्षण

पटना के गंगा छठ घाटों का सीएम ने किया निरीक्षण

पटना: महापर्व छठ के मद्देनजर राजधानी पटना स्थित गंगा घाटों का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्टीमर के जरिए निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत कई मंत्री में मौजूद थे. प्रशासन भी सीएम नीतीश के निरीक्षण के दौरान पूरी तरह से चौकस दिखा. सीएम नीतीश को जो भी कमियां नजर आईं उन्होंने ऑन स्पॉट निर्देश देकर उसे ठीक कराया.

छठ महापर्व की तैयारियों का सीएम ने लिया जायजा: बता दें कि छठ पूजा शुरू होने में महज कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. 4 दिनों तक चलने वाले लोक आस्था के महापर्व छठ 2023 को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. उन्हीं तैयारियों का जायजा लेने खुद सीएम नीतीश निकले हुए थे. स्टीमर से ही उन्होंने प्रशासन की तैयारियों का जायजा लिया. ताकि छठ व्रतियों को कोई परेशानी न हो.

गंगा घाटों का मुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण: गौरतलब है कि एक महीने पूर्व लगातार जिला प्रशासन, पटना नगर निगम समेत कई विभाग के लोग गंगा घाटों पर पूरी मुस्तैदी से अपना कार्य करने में जुटें हैं. जहां अब तैयारी अंतिम चरण में है. एक से दो दिनों में गंगा घाट पूरी सुविधाओं से लैस होकर छठ व्रत के लिए सार्वजनिक कर दिया जाएगा. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने अधीनस्थ अधिकारियों को गंगा घाटों को पूरी तरह सुविधाओं से लैस करने का आदेश दिया है.

इस दिन से हो रही छठ की शुरुआत: 17 नवंबर 2023 से नहाय खाय के साथ छठ पूजा की शुरुआत हो रही है. 18 नवंबर को खरना है वहीं छठ पूजा के लिए अस्ताचलगामी सूर्य अर्घ्य 19 नवंबर को दिया जाएगा. 20 की उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पूजा का समापन हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details