बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM ने की सभी विभागों की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक, कोरोना और AES से लड़ने के लिए दिए कई निर्देश - lock down

अस्पतालों में डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों की 24X7 उपलब्धता के साथ साफ-सफाई एवं अन्य सुविधाओं पर विशेष निगरानी रखा जाएगा. वहीं, कोरोना के डोर टू दोर कैंपेन में एईएस और जेई के संबंध में भी जानकारी दी जाएगी.

patna
सीएम नीतीश कुमार

By

Published : Apr 29, 2020, 12:00 AM IST

पटनाः सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को एक अन्ने मार्ग स्थित अनेक संभाग में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए से कई विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है. सीएम ने आला अधिकारियों थे कोरोना संक्रमण से संबंधित रिपोर्ट ली. वहीं, जापानी इंसेफेलाइटिस और एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम को लेकर विस्तृत चर्चा की. इस दौरान अधिकारियों को कई निर्देश दिए.

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि पिछले 10 वर्षों में 2012, 2014 और 2019 में एईएस के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. 8 जिलों में पीएमसीएच पटना, एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर, एएनएमसीएच गया, डीएमसीएच दरभंगा, एसएच अस्पताल हाजीपुर, एसडीएएच नवादा और मोतिहारी में पीकू का निर्माण पूर्ण हो चुका है. बाकी के 7 जिलों में पीकू का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. वहीं, समाज कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अतुल प्रसाद ने बताया कि 303 अतिरिक्त आंगनवाड़ी केंद्र स्थापित कर संचालित किए गए हैं. मुजफ्फरपुर में 1896 आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोषाहार के अलावा दूध का पैकेट वितरित किया जा रहा है.

एक अन्ने मार्ग

एईएस से बचाव के लिए जागरूकता फैलायेगी जीविका

ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत शौचालय निर्माण एवं 29,589 परिवारों को पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास की स्वीकृति दी गई है. वहीं, आवास के लिए भूमिहीनों को सीएम वास स्थल क्रय योजना के तहत पैसे दिए जा रहे हैं. जबकि जीविका कार्यपालक निदेशक बाला मुरुगन डी ने जानकारी दी कि 7082 परिवारों को जीविका से जोड़ गया है. वहीं, 2587 परिवारों को सतत जीविकोपार्जन योजना का लाभ दिया जा रहा है. जीविका मित्रों को ट्रेनिंग देकर एईएस से बचाव के संबंध में जागरूक किया जा रहा है.

दिए जा रहे नये राशन कार्ड
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग सचिव पंकज कुमार पाल ने बताया कि मुजफ्फरपुर के 5 प्रखंडों में 29360 परिवार चिन्हित किए गए हैं. 15085 परिवारों का राशन कार्ड के लिएसर्वेक्षण कराया गया. जिनमें 8700 को नया राशन कार्ड उपलब्ध कराया गया है. 14275 राशन कार्ड के लिए आवेदन आए हैं जिनमें से 114 68 परिवार को नया राशन कार्ड निर्गत किया गया है.

शिक्षा और पीएचईडी विभाग ने दी जानकारी
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन के मुताबिक 14 मार्च 2020 से 3 मई 2020 तक मध्यान भोजन के संपूर्ण राशि एक करोड़ 15 लाख बच्चों को उनके खाते में 218 करोड 51 लाख भेज दी गई है. जबकि 15 अप्रैल 2020 से 3 मई 2020 तक की अवधि का कुल 160 करोड़ 20 लाख की राशि हस्तांतरित की प्रक्रिया में है. पीएचईडी सचिव जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि 261 में से 244 वार्डों में पाइप लाइन वाटर का कार्य पूर्ण कर जलापूर्ति की जा रही है. वहीं, 17 वार्डों में भी कार्य पूर्ण होने की स्थिति में है. मुजफ्फरपुर जिला अधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि 1436 वार्डों में से 986 वार्डों में हर घर नल का जल कार्य पूर्ण हो चुका है इस में काम तेजी से चल रहा है.

कोरोना और एईएस का डोर टू डोर कैंपेन

सीएम ने आशा और आंगनवाड़ी कर्मी को घर-घर जाकर एईएस के लक्षण के बारे में जागरुक करने का निर्देश दिया. ताकि लक्षण दिखने पर बच्चों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया जाए. वहीं, कोरोना संक्रमण को लेकर चलाए जा रहे डोर टू डोर कैंपेन में एईएस और जेई के संबंध में भी जानकारी देने का भी निर्देश दिया साथ जेई का पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित कराया जाए.

डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ने भी की शिरकत

बैठक में उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, मुख्य सचिव दीपक कुमार और कई विभागों के आला अधिकारी के अलावा जिले के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े थे. सीएम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि की एसओपी के अनुसार सारी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details